Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सड़क मार्ग से मात्र 10 घंटे में तय होगा दिल्ली से मुंबई का सफर, सरकार ने बनाया यह प्लान

सड़क मार्ग से मात्र 10 घंटे में तय होगा दिल्ली से मुंबई का सफर, सरकार ने बनाया यह प्लान

सड़क परिवहन मंत्रालय दिल्ली से मुंबई का सफर राजधानी एक्सप्रेस से भी कम समय में तय करने की परिकल्पना पर विचार कर रहा है. सड़क परिवहन मंत्रालय एक्सप्रेस वे बनाने की तैयारी में है जिससे सड़क मार्ग से दिल्ली से मुंबई तक 10 से 11 घंटे में पहुंचा जा सकेगा. इससे राजस्थान और मध्य प्रदेश के पिछड़े इलाकों का भी विकास होगा.

Advertisement
Delhi Mumbai Super Expressway
  • April 3, 2018 8:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: दिल्ली से मुंबई तक का सफर करना हो तो राजधानी एक्सप्रेस 14 से 16 घंटे का समय लेती है. लेकिन सड़क परिवहन मंत्रालय का दावा है कि जल्द ही सड़क मार्ग से 10 से 11 घंटे में यह दूरी तय की जा सकेगी. दरअसल सड़क परिवहन मंत्रालय ने दिल्ली-मुंबई के बीच बनने वाले नए एक्सप्रेस वे से इस सफर के घंटे कम होने का दावा किया है.

बताया जा रहा है कि नया एक्सप्रेस वे बनने से दिल्ली से मुंबई के बीच की दूरी 106 किमी कम हो जाएगी. इसके साथ ही यह हाईवे पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश के पिछड़े और आदिवासी इलाकों के लिए भी वरदान साबित होगा. यह इन्हीं इलाकों से गुजरेगा. सरकार का मानना है कि यहां से गुजरने के कारण इन इलाकों में आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी और क्षेत्र का विकास होगा.

अभी नए एक्सप्रेस वे की परिकल्पना पर विचार किया जा रहा है. सरकार का मानना है कि एक्सप्रेस वे बनाने में भूमि अधिग्रहण एक बड़ी समस्या होती है. इस हाइवे के निर्माण में भी यह समस्या सामने आएगी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के मुताबिक, मौजूदा हाईवे को एक्सप्रेस वे बनाने के लिए भूमि अधिग्रहण में करीब सात से आठ करोड़ रुपये प्रति हेक्टेयर का खर्च आता है, लेकिन नया मार्ग करीब 10 प्रतिशत खर्च से ही बनाया जा सकता है. दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे राजस्थान में जयपुर और वडोदरा के नजदीक से होकर गुजरेगा. सड़क परिवहन मंत्रालय ने फिलहाल वडोदरा से मुंबई के बीच एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है. इस एक्सप्रेस वे के निर्माण पर 44 हजार करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है.

गुजरात में प्रवीण तोगड़िया की गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, बताया हत्या की साजिश

शताब्दी और राजधानी एक्सप्रेस को भी फेल कर देगी यह नई ट्रेन, फीचर्स देखकर रह जाएंगे दंग

Tags

Advertisement