राफेल मामले में पर कांग्रेस अध्यक्ष द्वार किए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घेराव को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने कहा है कि राहुल गांधी को केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना की आवश्यकता है. मोहसिन रजा ने कहा कि इस योजना से राहुल गांधी की सेहत को लाभ मिलेगा.
लखनऊ. राफेल डील मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को सलाह दी है. राज्यमंत्री ने राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में बयान देते हुए कहा कि राहुल गांधी को केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना की काफी जरूरत है. उन्होंने आगे कहा कि इससे राहुल गांधी की सेहत को फायदा पहुंचेगा.
योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने आगे कहा कि जिस तरह से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल मामले में बयान दे रहे हैं, इससे साफ होता है कि मोदी सरकार की प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत से उन्हें फायदा पहुंचेगा. मोहसिन रजा ने आगे कहा है कि राहुल गांधी ने जिस तरह की भाषा में प्रधानमंत्री जी के लिए शब्द कहें हैं, मुझे लगता है कि इस योजना से उन्हें फायदा पहुंचेगा और उनकी सेहत को लाभ मिलेगा.
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने एक मीडिया वेबसाइट से खुलासा करते हुए कहा था कि राफेल मामले में नरेंद्र मोदी सरकार ने ही उन्हें अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस डिफेंस का नाम सुझाया था. बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति के इस बयान के आते ही देश में राजनीतिक हलचल मच गई. मोदी सरकार ने इस खुलासे का खंडन किया तो वहीं विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार पर तंज कसने शुरू कर दिए. इसी दौरान राहुल गांधी ने राजस्थान में रैली का संबोधन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ‘चोर’ शब्द का इस्तेमाल किया था.
वहीं बता दें कि प्रधानमंत्री ने रविवार को झारखंड के रांची में आयुष्मान योजना की शुरूआत की थी. इस योजना के जरिए सरकार का लक्ष्य है हर गरीब इंसान अपना इलाज अच्छे से अच्छे तरीके से करवा पाए. इस योजना में देश के 10.74 करोड़ परिवारों को 5 लाख रुपयए तक मुफ्त बीमा योजना की सुविधा दी गई है. वहीं यह योजना कैंसर, दिल, किडनी, लीवर और डाइबिटीज जैसी 1300 बिमारियों को कवर करेगी.
राहुल गांधी और अखिलेश यादव बोले- राफेल डील मामले में जेपीसी जांच कराए नरेंद्र मोदी सरकार
UP: योगी सरकार के इकलौते मुस्लिम मंत्री मोहसिन रजा ने कहा- हिन्दुस्तान में रहने वाला हर शख्स हिन्दू