Advertisement

इस दिन शपथ लेंगे योगी आदित्यनाथ, समारोह में भाग लेंगे पीएम मोदी और अमित शाह

CM Yogi Adityanath मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होली से पहले पद की शपथ ले सकते हैं और इसको लेकर अकलन मंथन कर रही है, जिसके बाद सहमति बनने पर तरीख जारी की जाएगी. Lucknow: CM Yogi Adityanath उत्‍तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में BJP की जीत के बाद अब गठन को लेकर चर्चा हो रही है […]

Advertisement
इस दिन शपथ लेंगे योगी आदित्यनाथ, समारोह में भाग लेंगे पीएम मोदी और अमित शाह
  • March 11, 2022 3:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

CM Yogi Adityanath

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होली से पहले पद की शपथ ले सकते हैं और इसको लेकर अकलन मंथन कर रही है, जिसके बाद सहमति बनने पर तरीख जारी की जाएगी.

Lucknow: CM Yogi Adityanath उत्‍तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में BJP की जीत के बाद अब गठन को लेकर चर्चा हो रही है और यह भी बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ होली से पहले अपना सपत ग्रहन कर सकते है. होली से पहले शपथ को लेकर पर्टी अपना मंथन कर रही है और सहमति होने पर तारीख जारी कर दी जाएगी.

15 मार्च को शपथ ग्रहन कर सकते है सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath may take oath on March 15):

यूपी चुनाव में BJP की प्रचंड जीत के बाद योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल के सपथ ग्रहन को लेकर सबसे बड़ी खबर आ रही है और यह भी बताया जा रहा है कि होली से पहले सपथ ग्रहन ले सकता है क्योंकि इसलिए 17 और 18 मार्च को होली आ रही है और साथ ही अगले दिन 19 मार्च को एमएलसी (MLC) नामांकन की अंतिम तारीख है. सूत्रों के मुताबिक सहमति बनी तो सीएम योगी आदित्यनाथ 15 मार्च यानी दिन मंगलवार को सपथ ग्रहन ले सकते है

समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी और अमित शाह (PM Modi and Amit Shah will attend the ceremony):

सूत्रों के मुताबिक सपथ ग्रहन समारोह की शानदार संभावनाएं जताई जा रही है. समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह शिरकत कर सकते हैं. साथ ही कई अन्य BJP के दिग्‍गज नेता शपथ ग्रहन समारोह में शामिल हो सकते है, इसके अलावा बीजेपी के अन्य मुख्यमंत्री भी समारोह में शामील हो सकता है

केशव प्रसाद मौर्य हारे और सीएम योगी आदित्यनाथ जीते (Keshav Prasad Maurya lost and CM Yogi Adityanath won):
मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ गोरखपुर विधान सभा सीट से करीब 1 लाख से अधिक वोट से चुनाव जीत गए, यह भी जान ले कि उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी जिले की सिराथू सीट पर 7000 वोटों से हार गए.

यह भी पढ़ें:

Election Results 2022 Live Updates: यूपी समेत पांच राज्य में वोटों की गिनती शुरू , कुछ देर में आएगा पहला रुझान

Order of North Eastern Railway Lucknow Division बलिया में दोहरीकरण से लखनऊ-छपरा समेत 14 ट्रेनें निरस्त, पूवोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का आदेश

Advertisement