यूपी को आज मिलेगी एक और वंदे भारत ट्रेन, गुजरात में तूफान मचा रहा है कहर, 48 साल में ऐसा पहली बार

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के तहत तीन नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

1. UP को आज मिलेगी…

प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि नई वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ नियमित यात्रियों, पेशेवरों, व्यापारियों और छात्र समुदायों की जरूरतों को पूरा करते हुए रेल सेवा का एक नया मानक स्थापित करेगा। ये वंदे भारत ट्रेनें तीन मार्गों – मेरठ-लखनऊ, मदुरै-बेंगलुरु और चेन्नई-नागरकोइल की कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाएंगी। मेरठ सिटी-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन दोनों शहरों के बीच मौजूदा सबसे तेज़ ट्रेन की तुलना में यात्रियों को लगभग एक घंटे की बचत कराएगी।

2. गुजरात में तूफान मचा रहा है कहर

48 साल में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब कोई तूफान जमीन पार कर समुद्र में खलबली मचाने वाला है. इस तूफ़ान ने गुजरात के कई शहरों को बाढ़ में डुबा दिया. गुजरात के पास अरब सागर में ऐसा मौसम हुआ है, जिसने वैज्ञानिकों को हैरान कर दिया है. आमतौर पर समुद्र में तूफ़ान उठते रहते हैं. फिर वो आते हैं और ज़मीन पर बरस पड़ते हैं.

3. दिल्ली में बदलने वाला है मौसम का मिजाज

मौसम विभाग (IMD) ने करीब एक महीने बाद दिल्ली में आज और कल के लिए बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया है. हालांकि, दिन में बादल छाये रहने की संभावना है. शनिवार को दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहेंगे.आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में आज बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना कम है. 1 सितंबर को भी दिल्ली में बारिश की संभावना कम है. उसके बाद 5 सितंबर तक दिल्ली में बारिश हो सकती है.

4. फिल्म ‘Emergency’ सेंसर

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभा रही हैं. ट्रेलर रिलीज के बाद से ही यह फिल्म विवादों में घिरती नजर आ रही है. ट्रेलर रिलीज होने के बाद सबसे पहले सिख समुदाय ने इस फिल्म पर बैन लगाने की मांग की और अब फिल्म का सेंसर सर्टिफिकेशन रोक दिया गया है. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया है. कंगना ने एक्स पर एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि उनकी फिल्म के सेंसर सर्टिफिकेशन को रोक दिया गया है.

5. भारत ने दूसरे दिन 4 मेडल जीते

पेरिस पैरालंपिक्स 2024 के दूसरे दिन भारत ने कुल 4 पदक जीते. अवनि लेखारा और मोना अग्रवाल ने महिलाओं की 10 मीटर राइफल प्रतियोगिता में क्रमशः स्वर्ण और कांस्य पदक जीते. मनीष अग्रवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल में सिल्वर मेडल जीता है. महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में प्रीति पाल ने कांस्य पदक जीता है.

Also read…..

अवनि लेखरा ने रचा इतिहास, लगातार दूसरी बार पैरालंपिक में जीता गोल्ड

Tags

Delhi Weather UpdateDelhi Weather Update Todaygujrat newsinkhabarKangana emergencyParis Paralympics 2024PM modiStorm is wreaking havoc in GujaratUP Vande bharat train
विज्ञापन