UP Weather: अगले कुछ घंटों में होगा मौसम में बदलाव, IMD ने जारी किया अलर्ट

लखनऊ: पिछले कुछ समय से तेज धूप के बावजूद बर्फीली हवा चलने के कारण से ठंड का असर बरकरार है। 12 फरवरी से प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम करवट लेगा। करीब 30-35 किलोमीटर की रफ्तार से हवा के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, लखनऊ में 13 फरवरी को बारिश हो सकती हैं। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार मिश्र ने जानकारी दी कि सोमवार से पछुआ का असर समाप्त होने की वजह से मौसम में बदलाव होगा। करीब 40 से ज्यादा जिलों में गरज के साथ बूंदाबांदी और हल्की बरसात भी हो सकती है।

स्वास्थ्य की समस्यायों में बढ़ोतरी

कानपूर उत्तर-पश्चिम से बह रही हवा और बादलों की विदाई ने शनिवार को शहर का न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री लुढ़का दिया। 27 जनवरी के बाद पहली बार न्यूनतम तापमान पांच डिग्री से नीचे पहुंचा है, वहीं अधिकतम तापमान 22 डिग्री पर चला गया। ऐसे में दिन के वक्त तेज धूप निकलने से गर्मी का अहसास हो रहा है तो रात में सर्दी लोगों को कंपकंपा रही है। बता दें अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 17.2 डिग्री सेल्सियस के अंतर से स्वास्थ्य की समस्यायों में बढ़ोतरी हुई है। चिकित्सकों के मुताबिक इन दिनों बुखार और एलर्जी के मरीज़ बढ़ रहे हैं।

रात की सर्दी में बढ़ोतरी

रविवार सुबह से आसमान साफ रहा। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डा. एसएन सुनील पांडेय ने जानकारी दी कि पिछले 2 सप्ताह में पहली बार रात का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री से नीचे पुहंच गया है। इससे रात में सर्दी बढ़ी है। वहीं यह मौसम फसलों के लिए अनुकूल है। दिन में अगर 25 डिग्री से नीचे का तापमान बना रहता है और न्यूनतम तापमान भी सात 10 डिग्री से नीचे रहता है तो रबी की फसलों के लिए ये बेहद अच्छा होगा।

बता दें अगले 48 घंटों में तेज हवा चलने के साथ ही हल्की बारिश होने के आसार बन रहे हैं। आज मौसम शुष्क रहेगा लेकिन सोमवार के बाद से तीन दिन तक प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। इसका असर कानपुर में भी देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें- http://Ayodhya News: दुनियाभर से रामलला के दर्शन करने आ रहे हैं श्रद्धालु, रोज दो से ढाई लाख भक्त पहुंच रहे रामनगरी

 

Tags

Agra WeatherAgra Weather Updaterinkhabarkanpur weatherLucknow Weatherlucknow-city-common-man-issuesrain alert in uprain in kanpurrain in UPUP Weatherup weather reportUP Weather UpdateWeather update
विज्ञापन