लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम के मिज़ाज एक बार फिर से बदल गए हैं। बीते मंगलवार को जहां प्रदेश के कई हिस्सों में चमकीली धूप निकलीं तो वहीं बुधवार के दिन की शुरुआत बादलों और घने कोहरे के साथ हुई। इन दो दिनों में प्रदेश का तेजी से बदला है। मौसम विभाग के अनुसार आज से प्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार बन रहे हैं। चार फरवरी तक फिलहाल बूंदाबांदी-बौछारों का अनुमान जताया है।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ी है। इसकी वजह से पृथ्वी की सतह पर हवा का रुख बदला हुआ है, ज्यादातर इलाकों में गलन कम हुई है। एक के बाद एक दो पश्चिमी विक्षोभों का प्रभाव 31 जनवरी से एक फरवरी को दिखेगा। इस दौरान प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज-चमक और 30 से 40 किमी की रफ्तार से चलने वाली हवा के आसार जताए हैं। बता दें रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बरसात होने की संभावना भी जताई है।
इसके बाद अगले पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 3 और 4 फरवरी को कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश के अनुसार सहारनपुर, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, शामली, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बागपत, मेरठ, पीलीभीत, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में बादल-बिजली की चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग ने बुधवार को अधिकांश स्थानों पर घने कोहरे और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का भी अनुमान जताया है। दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश 10 डिग्री सेल्सियस तथा 19 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। दिल्ली में विजिबिलिटी बिल्कुल शून्य हो गई है। सड़क पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है। आज भी दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहेंगे और धूप निकलने की उम्मीद कम है।
यह भी पढ़ें- http://ASI Survey: ज्ञानवापी परिसर में 10 तहखानों का चला पता, 6 तक पहुंची सर्वे टीम
क्रिसमस बेहद करीब है और जर्मनी समेत तमाम देशों में क्रिसमस की तैयारियां जोर-शोर से…
दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही उन्हें विदेशी संस्थानों या विश्वविद्यालयों…
जनकपुर ने नेपाल प्रीमियर लीग 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है और पहले…
पूजा खेडकर मामले से सीख लेते हुए यूपीएससी ने अपनी सभी भर्तियों में अभ्यर्थियों का…
शावोघने ने अदालत में काफी समय तक संघर्ष किया और आज उनके 37 वर्षीय भाई…
अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ क्रूरता के मामले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को भी पीछे छोड़…