उत्तर प्रदेश में अचानक बदलने लगा मौसम, घिर आए बदरा

लखनऊ, चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी के बीच उत्तर प्रदेश के कई जिले में एक बार फिर मौसम अपना रुख बदल रहा है. सोमवार को प्रदेश के कई इलाकों में आसमान पर काले बादल छा गए हैं. इस दौरान तेज़ हवाओं और छिटपुट बूंदाबांदी से मौसम सुहाना हो गया है. वहीं, भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश में सोमवार को कई स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश हुई जिसके बाद लोगों को भयंकर गर्मी से राहत मिली है.

आने वाले दिनों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में हीटवेव की स्थिति बनी हुई है लेकिन अगले 24 घंटों के दौरान धूल भरी आंधी और गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. इन इलाकों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. इसके अलावा, 4 मई और 5 मई को प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश के साथ ही हवाएं चलने की भी संभावना है.

यूपी में मौसम के बदलने से लोगों को भयंकर गर्मी से राहत मिल रही है, ऐसे में मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में उत्तर भारत में बारिश होने की संभावना है जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी. बारिश के चलते उत्तर प्रदेश में तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है. पुरवाई के साथ आई नमी के चलते दो दिनों में वाराणसी का पारा 7.4 डिग्री लुढ़का है. वहीं, रविवार पूरी रात चली पुरवा हवा ने मौसम को बहुत ही सुहावना बना दिया है. इसी वजह से वाराणसी का धिकतम तापमान 38 डिग्री के नीचे रहा है. आने वाले दिनों में जिले में बारिश के आसार हैं, इसपर मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस हफ्ते उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक ही रहने वाला है.

 

प्रशांत किशोर बनाएंगे अपनी पार्टी, बिहार से करेंगे शुरुआत

Tags

hindi newsimdIMD Alertlight rain in UPMeteorological DepartmentNews in Hindirainrain in UPthunderstorm in UPtoday&#39s weatherUP rainUP Weatheruttar pradeshUttar pradesh weatherweather alertweather alert in UPWeather Newsआज का मौसमउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश मौसमबारिशमौसम अलर्टमौसम न्यूजमौसम विभागयूपी बारिशयूपी में आंधीयूपी में बारिशयूपी में मौसम अलर्टयूपी मौसम
विज्ञापन