लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बादल छाने लगे हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में बारिश की संभावना बताई जा रही है. बारिश के आने से लखनऊ सहित कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी से राहत जरूर मिलेगी. बता दें कि इस समय़ पूर्वी यूपी के जिलों […]
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बादल छाने लगे हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में बारिश की संभावना बताई जा रही है. बारिश के आने से लखनऊ सहित कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी से राहत जरूर मिलेगी. बता दें कि इस समय़ पूर्वी यूपी के जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। बताया जा रहा है कि अब आने वाले कुछ दिनों में उन जगहों पर भी बारिश होने की संभावनाए हैं, जहां अभी तक मौसम साफ था और गर्मी पड़ रही थी.
बता दें कि मौसम विभाग ने यूपी में 29 जून से 1 जुलाई के बीच मानसून के पहुंचने के आसार बताए है. इस बीच यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश का सिलसिला 30 जून को शुरु हो जाने की संभावना है. इसके अलावा प्रदेश के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘अच्छा से मध्यम’ श्रेणी में है. आइए जानते हैं कि आज यानी रविवार को यूपी के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?
मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ में आज यानी रविवार को अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीदें है. आंशिक रूप से आसमान में बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘संतोषजनक’ श्रेणी में 96 दर्ज किया गया है.
वहीं, उत्तर प्रदेश के वाराणसी में अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है। आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ एक-दो बार बारिश होने की पूरी संभावना हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘संतोषजनक’ श्रेणी में 51 है.
बता दें कि प्रयागराज में अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. प्रयागराज में वाराणसी जैसा ही मौसम रहने वाला है. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘संतोषजनक’ श्रेणी में 56 रिकॉर्ड किया गया है.
यूपी के कानपुर में अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीदें है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘संतोषजनक’ श्रेणी में 86 है.
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें