UP: अकेले 8 वोट डालने का बनाया वीडियो, FIR दर्ज होने के बाद आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कथित तौर पर लोकसभा चुनाव में फर्जी वोट डालने का दावा करने वाले एक युवक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो एटा जिले के अलीगंज ब्लॉक का बताया जा रहा है, जो फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने अपने ऑफिशियल अकाउंट एक्स पर कथित वीडियो पोस्ट कर सवाल उठाए. इसके बाद चुनाव आयोग ने इस पर संज्ञान लिया और कार्रवाई के निर्देश जारी किए. एफआईआर एटा जिले के नयागांव पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है।

आरोपी युवक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने कहा कि वीडियो में कई बार मतदान करते दिख रहे युवक की पहचान कर ली गई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। परिणामस्वरूप, सभी सर्वेक्षण प्रतिभागियों को निलंबित कर दिया गया और आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई।

ये है वायरल वीडियो में

अगर चुनाव आयोग को लगे कि ये गलत हुआ है तो वो कुछ कार्रवाई ज़रूर करे, नहीं तो…

भाजपा की बूथ कमेटी, दरअसल लूट कमेटी है। #नहीं_चाहिए_भाजपा pic.twitter.com/8gwJ4wHAdw

— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 19, 2024


सवा दो मिनट के वायरल वीडियो में एक युवक लगातार आठ बार बीजेपी प्रत्याशी को वोट देने का दावा कर रहा है. वोटिंग का वीडियो बनाते हुए युवक कैमरे पर बता रहा है कि उसने कितनी बार वोट डाला है. जब उसने तीसरी बार वोट दिया तो युवक ने कहा, “यह तीसरा नंबर विवेक का है, मैं वोट डाल रहा हूं, आप देखिए, युवक यहीं नहीं रुकता।” वो लगातार वोटिंग करता रहता है. जब उसने पांचवीं बार वोट किया तो उसका शर्ट बदला हुआ नजर आया. इसके बाद युवक कैमरे पर कहता है, “मैंने पांच वोट डाल दिए हैं, छठा लेकर जा रहा हूं, छठा वोट भी डाला जाएगा।”

फर्रुखाबाद लोकसभा के अलीगंज विधानसभा में बूथ संख्या 343 ग्राम खिरिया पमारान पर नाबालिग युवक द्वारा 8 बार भाजपा के पक्ष में डाला गया वोट, ये घटना निश्चित रूप से बूथ कैप्चरिंग को दर्शाती है।

संज्ञान ले चुनाव आयोग, आरोपियों पर उचित कार्रवाई हो।@ecisveep @ceoup @DMFarrukhabadUP pic.twitter.com/LWC5PK4f32

— Samajwadi Party (@samajwadiparty) May 19, 2024

FIR दर्ज

UP के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इस मामले में संज्ञान लिया. कांग्रेस के ट्वीट पर यूपी सीईओ ने जवाब दिया, “प्रसारित वीडियो का संज्ञान लिया गया है. संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी को त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.”

यह भी पढ़ें –

Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट नए आपराधिक कानूनों के खिलाफ करेगा सुनवाई, कई खामियां होने का दावा

 

 

 

Tags

congressEVMFalse VotingFarrukhbadinkhabarMukesh Rajput votingsamajwadi partyUPUP CEOViral video
विज्ञापन