Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UP: रेलवे स्टेशनों पर यूटीएस और क्यूआर कोड स्कैन की मिलेगी सुविधा, कतारों में लगने से बचेंगे यात्री

UP: रेलवे स्टेशनों पर यूटीएस और क्यूआर कोड स्कैन की मिलेगी सुविधा, कतारों में लगने से बचेंगे यात्री

नई दिल्लीः रेल यात्रियों को टिकट के लिए परेशान न होना पड़े, इसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने सुविधायों में बढ़ोतरी की है। 308 स्टेशनों पर यूटीएस (अनारक्षित टिकट प्रणाली) मशीन लगवाई हैं। 24 स्टेशनों पर 75 जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवक तथा 261 स्टेशनों पर टिकट बुकिंग एजेंट तैनात किए गए हैं। 74 स्टेशनों पर एटीवीएम […]

Advertisement
railway stations
  • December 25, 2023 1:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्लीः रेल यात्रियों को टिकट के लिए परेशान न होना पड़े, इसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने सुविधायों में बढ़ोतरी की है। 308 स्टेशनों पर यूटीएस (अनारक्षित टिकट प्रणाली) मशीन लगवाई हैं। 24 स्टेशनों पर 75 जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवक तथा 261 स्टेशनों पर टिकट बुकिंग एजेंट तैनात किए गए हैं। 74 स्टेशनों पर एटीवीएम की सुविधा है।

यात्रियों को मिलेगी सुविधा

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने जानकारी दी कि यूटीएस मशीनें लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर मंडल के स्टेशनों पर लगाई गईं हैं। इससे यात्रियों को टिकट के लिए कतारों में नहीं लगना पड़ेगा। मोबाइल से यूटीएस एप से भी टिकट बुक करना बहुत आसान हो गया।

अब स्टेशनों पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करके भी यात्री बहुत सरलता से टिकट बुक कर सकते हैं। 146 स्टेशनों पर क्यूआर कोड की सुविधा दी गई है। अनारक्षित टिकट उपलब्ध कराने के लिए 74 स्टेशनों पर 107 आटोमेटिक टिकट वेंडिग मशीनें (एटीवीएम) भी लगाई गईं है। 35 केंद्रों पर यात्री टिकट सुविधा केंद्र भी खोले गए हैं।

यह भी पढ़ें – http://Sajid Khan: साजिद खान ने अरबाज-शूरा को बधाई देते हुए जताई खुशी, हर कोई दूसरे मौके का हकदार होता है

Advertisement