Advertisement

यूपी: बजट सत्र का आज तीसरा दिन, बदली गई 17 विधायकों की सीट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आज यानी बुधवार को विधानसभा का तीसरा दिन है. वहीं विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही बहुत से विधायकों की सीट बदल दी गई है. सीट बदलने को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायक और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव ने मंगलवार को चिट्ठी लिखी थी. इस चिट्ठी […]

Advertisement
यूपी: बजट सत्र
  • May 25, 2022 12:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आज यानी बुधवार को विधानसभा का तीसरा दिन है. वहीं विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही बहुत से विधायकों की सीट बदल दी गई है. सीट बदलने को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायक और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव ने मंगलवार को चिट्ठी लिखी थी. इस चिट्ठी में उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से विधायकों की सीट बदलने की मांग की थी. इसके अलावा समाजवादी पार्टी के 12 अन्य विधायकों ने भी सीट बदलने की मांग रखी थी.

17 विधायकों की बदली सीट

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव की लिखी गई चिट्ठी पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बुधवार को कई विधायकों की सीट बदल दी है. बुधवार को समाज वादी पार्टी के 17 विधायकों की सीट बदल दी गई है. इससे पहले सपा के विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव से भी सीटों को लेकर दिक्कतें बताई थी. समाज वादी पार्टी के विधायक श्याम सुंदर, स्वामी ओमवेश, विजमा यादव और गीता शास्त्री समेत 17 विधायकों की सीट बदल दी गई है. हालांकि अभी तक प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुख्या शिवपाल सिंह यादव की सीट अभी नहीं बदली गई है. इसके बाद अब माना जा रहा है कि कुछ और विधायक भी सीट बदलने की मांग कर सकते हैं.

इस बात को लेकर जताई थी आपत्ति

यूपी विधानसभा में सीटों के बदलाव सपा विधायकों की आपत्ति के बाद ही किया गया है. बहुत से एमएलए की ये भी मांगें थी कि उन्हें सीनियरटी के आधार पर सीट आगे मिलनी चाहिए. लेकिन उनकी सीट पीछे दी गई थी. सपा विधायक ब्रजेश कटेरिया का कहना है कि वो तीन बार से विधायक हैं लेकिन उनको जो सीट मिली है वो पीछे दी गई है. वहीं सपा विधायक शिवपाल यादव ने अपनी सीट बदलने की मांग रखते हुए कहा था कि वे सपा विधायकों के साथ नहीं बैठना चाहते हैं.

यह पढ़े-

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार

Advertisement