लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बाइक सवार से हुई छेड़खानी मामले में तीन और आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने अब तक इस मामले में 19 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस केस पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि […]
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बाइक सवार से हुई छेड़खानी मामले में तीन और आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने अब तक इस मामले में 19 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस केस पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि हुड़दंग करने वाले आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होगी.
इससे पहले घटना का वीडियो वायरल होने के बाद खनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने एक्शन लिया. पुलिस ने तीन टीमें गठित की और हुड़दंगियों की पहचान शुरू की. इस बीच राज्य सरकार ने गुरुवार को 2 आईपीएस, 1 एसीपी को हटा दिया. इसके साथ ही प्रभारी समेत पूरी पुलिस चौकी को सस्पेंड कर दिया.
गौरतलब है कि 31 जुलाई की मूसलाधार बारिश में लखनऊ के कई इलाके जलमग्न हो गए थे. बारिश का आनंद लेने आए कुछ लड़के अचानक हुड़दंग करने लगे. एक युवती अपने साथी के साथ बाइक से गुजरी, तो हुड़दंगियों ने पहले उस पर पानी डाला, फिर बैड टच किया और पानी में गिरा दिया. युवती का साथी हाथ जोड़कर उनकी गुजारिश करता रहा, लेकिन आरोपियों ने उसकी एक नहीं सुनी. घबराया लड़का किसी तरह से बाइक उठाकर वहां से निकला.
रायबरेली से लखनऊ आ रहे राहुल गांधी के काफिले को किसानों ने रोका!