देश-प्रदेश

UP: ये छुटभइये नेता हैं… कांग्रेसी नेताओं के सपा पर बयान को लेकर बोले रामगोपाल यादव

लखनऊ: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के ठनी हुई है. एक जहां सपा को एक भी टिकट न दिए जाने को लेकर अखिलेश यादव कांग्रेस पर हमलावर हैं. वहीं, कांग्रेस के नेता भी सपा पर निशाना साधने से नहीं चूक रहे हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने तो अखिलेश-वखिलेश छोड़िए तक कह दिया है. इस बीच कांग्रेसी नेताओं के बयानबाजी पर सपा महासचिव रामगोपाल यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. रामगोपाल ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें इनपर कुछ नहीं कहना है, ये छुटभइये नेता हैं.

अखिलेश-वखिलेश छोड़ो- कमलनाथ

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने शुक्रवार को अखिलेश यादव के कांग्रेस पर ‘विश्वासघात’ के आरोपों पर कहा कि अरे भाई छोड़ो अखिलेश वखिलेश. माहौल अच्छा है और हम उम्मीद से बेहतर संख्या में जीत रहे हैं. बता दें कि गुरुवार को यूपी के शाहजहांपुर में अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि कांग्रेस द्वारा एक भी सीट नहीं दिए जाने के बाद हमने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी. उन्होंने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन सिर्फ लोकसभा में है तो इसपर आगे विचार किया जाएगा. कांग्रेस सपा के साथ जैसा व्यवहार करेगी, हम भी उनके साथ वैसा ही व्यवहार करेंगे.

अखिलेश यादव ने क्या कहा?

शाहजहांपुर में मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि अगर कांग्रेस के लोग कहते हैं कि विधानसभा स्तर पर I.N.D.I.A गठबंधन नहीं है तो हम इसे स्वीकार करते हैं. हमें ही शायद कोई कन्फ्यूजन रहा होगा. उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय के बयान पर पलटवार करते हुए अखिलेश ने कहा कि उनकी क्या हैसियत है? वे I.N.D.I.A गठबंधन के बारे में कितना जानते हैं, क्या वे बैठकों में थे. बता दें कि अजय राय ने कहा था कि मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी की कोई हैसियत नहीं है.

6 सीटों का भरोसा दिया था

अखिलेश यादव ने कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व से अपील करते हुए कहा कि वे छोटे नेताओं से इस तरह की बयानबाजी न करवाएं. सपा प्रमुख ने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने रात-रात भर इस बारे में वार्ता की थी. एमपी में सपा किस सीट पर जीती, कहां पर दूसरे स्थान पर रही यह सब आंकड़ा लेकर भरोसा दिया था कि 6 सीट देने पर विचार किया जाएगा. लेकिन फिर सपा को एक भी सीट नहीं दी गई.

सपा प्रमुख ने आगे क्या कहा?

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आगे कहा कि कांग्रेस द्वारा एक भी सीट नहीं दिए जाने के बाद हमने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी. उन्होंने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन सिर्फ लोकसभा में है तो इसपर आगे विचार किया जाएगा. कांग्रेस सपा के साथ जैसा व्यवहार करेगी, हम भी उनके साथ वैसा ही व्यवहार करेंगे. मीडिया से बातचीत के दौरान अखिलेश के साथ विधायक अनिल वर्मा, एमएलसी जासमीन अंसारी और पूर्व विधायक अनूप गुप्ता मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें-

MP: दिल्ली में दोस्ती और राज्यों में कुश्ती… कांग्रेस-सपा की तकरार पर CM शिवराज ने ली चुटकी

Vaibhav Mishra

असिस्टेंट प्रोड्यूसर- इनखबर | राजनीति और विदेश के मामलों पर लिखने/बोलने का काम | IIMT कॉलेज- नोएडा से पत्रकारिता की पढ़ाई | जन्मभूमि- अयोध्या, कर्मभूमि- दिल्ली

Recent Posts

30 साल पहले BJP से जुड़े.. पहले महाराष्ट्र फिर दिल्ली की राजनीति में जमाई धाक! जानें कौन हैं विनोद तावड़े

दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…

51 minutes ago

दिल्ली में प्रदूषण के आंकड़ों में हेरफेर! iTV सर्वे में लोग बोले- असलियत ज्यादा भयावह

दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…

2 hours ago

सेंट्रल जेल में कैदी आराम से कर रहा मोबाइल पर बात, वीडियो वायरल

एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…

3 hours ago

घर पर बनाये बजार जैसा टेस्टी टोमेटो सॉस, जानें यहां रेसिपी

नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…

5 hours ago

राम चरण ने निभाया एआर रहमान से किया वादा, कहा- दरगाह से है गहरा नाता

हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…

6 hours ago

असिस्टेंट लोको पायलट के लिए कब जारी होगा एडमिट कार्ड ?

रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…

6 hours ago