उत्तर प्रदेश: आगरा के कासगंज जिले में एक किसान की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बुधवार की सुबह खेत पर सो रहे किसान का शव चारपाई पर खून से लथपथ मिला। किसान के सिर पर धारदार हथियार से वार के कई निशान मिले है।
घटना मंगलवार की रात की है. मृतक किसान की पहचान गांव निवासी कालीचरण (52) के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि मंगलवार रात को कालीचरण अपनी फसल की रखवाली के लिए खेत पर सोए थे। अगली सुबह बुधवार को जब वह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खेत पर जाकर देखा। परिजनों ने पाया कि चारपाई पर खून से लथपथ कालीचरण का शव पड़ा हुआ है। किसान की हत्या की बात से पूरे गाँव में सनसनी का माहौल है.
घटनास्थल पर भारी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई. थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत इकट्ठे किये। बहरहाल, किसान की हत्या किसने और क्यों की, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है.