लखनऊ। शनिवार देर रात प्रयागराज में हुई माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या ने उत्तर प्रदेश को हिला कर रख दिया है। माफिया से सांसद-विधायक बनने वाले अतीक अहमद और उसके छोटे भाई अशरफ को पुलिस के सुरक्षा घेरे में मीडिया के सामने ताबड़तोड़ गोलियों से भून दिया गया। इस घटना के बाद प्रयागराज से लेकर लखनऊ तक प्रशासन और सरकार में हड़कंप मचा हुआ है।
योगी ने बड़े अधिकारियों के साथ बैठक की
यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार अतीक और अशरफ पर हुए हमले की जानकारी मिलते ही तुरंत मुख्यमंत्री योगी से मिलने पहुंचे। जिसके बाद देर रात सीएम योगी ने सभी बड़े अधिकारियों को बैठक के लिए बुलाया। मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक जांच कमेटी गठित करने का निर्देश दिया है।
प्रदेश में धारा-144 लागू, हाई अलर्ट घोषित
अतीक और अशरफ की हत्या के बाद उनकी सुरक्षा में तैनात 17 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में धारा-144 लगाकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रदेश के संवेदनशील इलाकों में RAF (रैपिड एक्शन फोर्स) की तैनाती की जा रही है।
पूर्व CM अखिलेश यादव ने साधा निशाना
उधर, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा यूपी में अपराध की पराकाष्ठा हो गई है। प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। जब पुलिस के सुरक्षा घेरे में सरेआम गोली मारकर लोगों की हत्या हो रही है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या होगा? सपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि इस तरह के हत्याकांड के बाद प्रदेश में भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लग रहा है कि कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं।
प्रयागराज में अतीक-अशरफ की हत्या
गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार रात प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों को पुलिस मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जा रही थी। इस दौरान पत्रकार अतीक और अशरफ से सवाल पूछ रहे थे, तभी मीडियाकर्मी की भेष में आए तीन हमलवारों ने पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए दोनों पर गोलियां बरसा दी। हमलावरों ने पहले अतीक के सिर में गोली मारी, जिसके बाद वो नीचे गिर गया। फिर अशरफ पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें-
Ateeq-Ashraf Murder: सुनियोजित तरीके से हुई है अतीक-अशरफ की हत्या- सपा नेता रामगोपाल यादव