UP School Holiday: सर्दी के कारण 24 जनवरी तक बंद रहेगें 8वीं तक के स्कूल, डीएम के आदेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सर्दी का सितम लगातार जारी है। कड़ाके की सर्दी के कारण से आगरा के जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने एक बार फिर आठवीं तक के विद्यालयों की छुट्टियां 24 जनवरी तक बढ़ा दीं हैं। यह आदेश सभी बोर्ड के विद्यालयों पर लागू होगा। अब सभी स्कूल 24 जनवरी तक बंद रहेंगे। […]

Advertisement
UP School Holiday: सर्दी के कारण 24 जनवरी तक बंद रहेगें 8वीं तक के स्कूल, डीएम के आदेश

Tuba Khan

  • January 23, 2024 7:52 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सर्दी का सितम लगातार जारी है। कड़ाके की सर्दी के कारण से आगरा के जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने एक बार फिर आठवीं तक के विद्यालयों की छुट्टियां 24 जनवरी तक बढ़ा दीं हैं। यह आदेश सभी बोर्ड के विद्यालयों पर लागू होगा। अब सभी स्कूल 24 जनवरी तक बंद रहेंगे।

24 जनवरी तक स्कूल बंद

मौसम के हालत जनवरी की शुरुआत से ही बिगड़ने लगे थे। अधिकतम तापमान न्यूनतम स्तर पर पहुंच जाता है। सोमवार रात को एक बार फिर न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री दर्ज किया गया। रात से ही घना कोहरा शुरू हो गया था। सोमवार सुबह भी घने कोहरे की चादर में शहर लिपटा दिखाई दिया। दिन में सूरज नहीं निकला और पूरे दिन लोग धूप के लिए तरसते रहे। मौसम के तेवर देखते हुए अभिभावक भी छुट्टी की आस लगाए थे। शाम 4 बजे के करीब जैसे ही जिलाधिकारी ने स्कूलों की छुट्टी दो दिन बढ़ाने का आदेश जारी किया तो वह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

इसके बाद स्कूलों की ओर से भी 24 जनवरी तक के अवकाश के लिए संदेश व्हाट्सएप ग्रुपों पर प्रसारित हुए, जिससे अभिभावकों ने राहत की सांस ली। कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल खोलने के लिए जिलाधिकारी ने सुबह 10:30 से 3:30 बजे तक का वक्त निर्धारित किया है।

यूनिफाॅर्म की बाध्यता नहीं

साथ ही प्रधानाचार्यों को कक्षाओं का तापमान नियंत्रित रखने के लिए हीटर आदि लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिलाधिकारी के आदेश में स्पष्ट लिखा है कि किसी भी हालत में बच्चों को खुले मैदान आदि में प्री बोर्ड और प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए न बैठाया जाए। स्कूल कड़ाके की इस ठंड में विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म पहनने के लिए बाध्य नहीं करेंगे। छात्रों को ऐसे कपड़े पहनकर आने की अनुमति होगी जो ठंड बचाने में सक्षम हों। साथ ही आदेश का पालन न करने वाले विद्यालयों को सख्त कार्रवाई का सामना करने की चेतावनी दी गई है।

Advertisement