UP School Closed: फिर हुईं छुट्टियां, ठंड के कारण कक्षा आठ तक के स्कूल हुए बंद

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सर्दी का सितम जारी है। कोहरे और अधिक ठंड के कारण से लोगों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बदायूं जिले में जिलाधिकारी ने स्कूल और आंनगबाड़ी केंद्रों में छुट्टी करने का एलान किया है। कक्षा आठ तक के सभी बोर्ड के स्कूलों और आंनगबाड़ी केंद्रों में 27 […]

Advertisement
UP School Closed: फिर हुईं छुट्टियां, ठंड के कारण कक्षा आठ तक के स्कूल हुए बंद

Tuba Khan

  • January 24, 2024 12:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सर्दी का सितम जारी है। कोहरे और अधिक ठंड के कारण से लोगों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बदायूं जिले में जिलाधिकारी ने स्कूल और आंनगबाड़ी केंद्रों में छुट्टी करने का एलान किया है। कक्षा आठ तक के सभी बोर्ड के स्कूलों और आंनगबाड़ी केंद्रों में 27 जनवरी का अवकाश का एलान कर दिया गया है। 28 जनवरी को रविवार है। ऐसे में 29 जनवरी को अब स्कूल दोबारा खुलेंगे।

बता दें बदायूं डीएम मनोज कुमार ने निर्देश जारी कर दिए हैं कि कक्षा आठ तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी, प्राइवेट, कस्तूरबा विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र के स्कूल 28 जनवरी तक बंद रखे जाएं। कक्षा नौ से 12 तक के सभी स्कूलों में कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन किया जा सकता है। ऑफलाइन कक्षाओं का संचालन सुबह 10 बजे शाम तीन बजे तक रहेगा।

मंगलवार को खुले थे स्कूल

जिले में पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जनजीवन अस्त-व्यस्त है। डीएम ने मौसम के हालात को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी कर दी थी और मंगलवार से स्कूलों को खोलने के निर्देश दिए थे। ऐसे में सुबह कोहरे में ठिठुरते हुए बच्चे स्कूल पहुंचे तो कई जगह उन्हें फर्नीचर न होने की वजह से ठंडी जमीन पर बैठकर पढ़ाई करनी पड़ी।

दूर से आने वाले बच्चे रहे अधिक परेशान

दूरदराज से स्कूल आने बच्चों को बहुत दिक्कत हुई, क्योंकि उनको स्कूली वाहन या अन्य वाहनों के माध्यम से विद्यालय आना पड़ा। ऐसे में वाहन स्कूल वक्त से काफी पहले ही पहुंच गए। ऐसे में बच्चों को सुबह आठ से नौ बजे के बीच ही घरों से बाहर आना पड़ गया। ऐसे में ठंड में ठिठुरते हुए बच्चे स्कूल पहुंचे। वहां पर भी उन्हें कड़ाके की ठंड से परेशान होना पड़ा।

यह भी पढ़ें- http://ममता बनर्जी कांग्रेस से नाराज, अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Advertisement