Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UP: कोहरे में नहीं होगा रोडवेज की बसों का संचालन, सरकार ने दिया आदेश

UP: कोहरे में नहीं होगा रोडवेज की बसों का संचालन, सरकार ने दिया आदेश

नई दिल्लीः यूपी रोडवेज की बसें घने कोहरे में नहीं चलेंगी। किसी भी तरीके की दुर्घटना से बचाने के लिए सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है। सुबह बढ़ते कोहरे और कम दृश्यता के दौरान उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों का संचालन नहीं होगा। निगम की ओर से इस संबंध में दिशा […]

Advertisement
UP: कोहरे में नहीं होगा रोडवेज की बसों का संचालन, सरकार ने दिया आदेश
  • December 28, 2023 10:09 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्लीः यूपी रोडवेज की बसें घने कोहरे में नहीं चलेंगी। किसी भी तरीके की दुर्घटना से बचाने के लिए सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है। सुबह बढ़ते कोहरे और कम दृश्यता के दौरान उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों का संचालन नहीं होगा। निगम की ओर से इस संबंध में दिशा निर्देश जारी हुए हैं। परिवहन विभाग ने निर्देश दिए हैं कि बस स्टैंड से बस रवाना होने से पहले चालक और परिचालक को पाबंद किया जाए कि कोहरे की वजह से दृश्यता कम होने की स्थिति में बस का संचालन नहीं करें।

कोहरे में नहीं चलेंगी रोडवेज की बसें

बस को निकटवर्ती बस स्टेशन व यात्री प्लाजा, ढाबे, पेट्रोल पम्प, पुलिस थाना अथवा अन्य किसी सुरक्षित स्थान पर रोकना होगा। कोहरा समाप्त होने के बाद ही बसों का संचालन शुरू किया जाए। परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने जानकारी दी कि बस चालक कोहरे के वक्त किसी भी दशा में मार्ग के विपरीत दिशा में स्थित ढाबे पर बसों को न ले जाएं।

चेकिंग स्टाफ भी इस बात का विशेष ध्यान रखे कि बस को मुख्य सड़क पर खड़ा न किया जाए। प्रत्येक बस स्टेशन बस चालकों को उनके मार्ग पर कोहरे की स्थिति की सूचना दी जाएगी।

अलर्ट जारी

वहीं उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक घने कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, जिसके चलते ठंड में और बढ़ोतरी होगी। उत्तर प्रदेश में 29 दिसंबर तक घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि 1 जनवरी को उत्तर प्रदेश के सदर्न भाग में हल्की बारिश होने की उम्मीद है। हालांकि पूर्वांचल और पश्चिमांचल में बरसात नहीं होगी। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में चार दिन तक घना कोहरा छाया रहेगा।

यह भी पढ़ें- http://Guna Bus Accident: बस ने पकड़ी थी तेजी से आग, तड़प रहे थे लोग, घायल ने बताई घटना की कहानी

 

 

 

Advertisement