नई दिल्लीः प्रायागराज में शहर के कई घनी बस्तियों में सड़क चौड़ीकरण की तैयारी प्रारंभ हो गई है। शहर के कई गांव और घनी बस्तियों के सड़कोंं को भी चौड़ा किया जाएगा । महाकुंभ के मद्देनजर यह कार्य किया जाना है। जिसके लिए पीडीए अब तक तकरीब़न तीन हजार से अधिक भवन मालिकों को नोटिस जारी कर चुका है। मकान के ध्वस्तीकरण का कार्य सिविल लाइंस, तेलियरगंज, बम्हरौली, मम्फोर्डगंज, नैनी, अल्लापुर, दारागंज, बघाड़ा, सलोरी, फाफामऊ, अलोपीबाग, फाफामऊ, कीडगंज, , झूंसी आदि इलाकों में काम शुरू हो गया है।
महाकुंभ के मौके पर शहर के अलग-अलग मोहल्लों और इलाकों में सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है। जिसके लिए एक तरफ तैयारियां शुरू हो गई हैं तो वहीं दूसरी तरफ लोगो का विरोध भी जारी है। बता दें कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने विभीन्न क्षेत्रों में चौड़ीकरण में आने वाले भवन स्वामियों को नोटिस भेज दी गई है। जानकारी के मुताबीक अब तक कुल 3191 भवन स्वामियों को नोटिस भेजी जा चुकी है। तथा नैनी क्षेत्र में सबसे अधिक नोटिस भेजी गई है। लेप्रोसी मिशन चौराहा से स्टेशन से होते हुए मेवालाल की बगिया तक की सड़क का चौड़ीकरण होगा। तथा इसके अलावा एडीए मोड़ से अरैल जाने कि सड़क का चौड़ीकरण भी होना है। नैनी में पुरे 1294 भवन स्वामियों को नोटिस भेजी गई है।
जिन 5 में से 853 भवन स्वामियों को नोटिस भेजी गई है। पीडीए के अधिकारियों के मुताबीक सड़क चौड़ीकरण का कार्य महाकुंभ 2025 से पहले ही पूरा करना है। कुंभ मेला के अधिकारी विजय किरन आनंद ने सड़क चौड़ीकरण वाले कार्यों को तेजी से पूरा करने के अदेश दिए हैं।
इन जोन में यह क्षेत्र होंगे शामिल
• बम्हरौली से सिविल लाइंस के रास्ते तेलियरगंज तक का दायरा।
• पुराने शहरों के साथ साथ ही कसारी मसारी, झलवा तक का दायरा ।
• सलोरी, बघाड़ा, अल्लापुर, दारागंज से कीडगंज ,अलोपीबाग, तक का दायरा ।
• नैनी का रास्ता।
• झूंसी का रास्ता ।
• फाफामऊ का रास्ता
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…