उत्तर प्रदेश: यूपी के सीतापुर जिले की पुलिस ने बाहुबली अतीक अहमद के करीबी मुजीब अहमद की तकरीबन पौने तीन करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली. बता दें, मुजीब ने यह संपत्ति अपने एक नौकर के नाम पर तैयार की थी.
सीतापुर जिले के महोली में हिस्ट्रीशीटर मुजीब अहमद की करीब तीन करोड़ की कीमत वाली संपत्ति को पुलिस ने सीज कर लिया है. मुजीब अहमद पर
गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस कार्रवाई के बाद आज सीतापुर पुलिस ने मुजीब की अपने नौकर के नाम बनाई गई 2 करोड़ 85 लाख की संपत्ति को सीज कर दिया. सूत्रों के मुताबिक, मुजीब अहमद बड़े माफिया अतीक अहमद का करीबी बताया जाता है.
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने इस मामले को बाकायदा एनाउंस करवाया. इसके बाद पुलिस ने जिलाधिकारी के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत इस संपत्ति को सीज कर तहसील प्रशासन को उसकी कब्जेदारी दिलवाई.
मुजीब अहमद प्रयागराज के माफिया अतीक अहमद का काफी करीबी बताया जाता है. मुजीब अहमद यूपी के सीतापुर के रामकोट थाने का बड़ा अपराधी है. इससे पहले भी पुलिस ने मुजीब का आलीशान मकान व महोली एक फार्म हाउस को पुलिस ने सीज किया है. मुजीब का आलीशान मकान सीतापुर शहर इलाके में था व उसका फार्म हाउस महोली इलाके में स्थित था.
सीतापुर के ASP डॉक्टर राजीव दीक्षित ने बताया कि पुलिस ने इस बार मुजीब अहमद की उसके नौकर के नाम संपत्ति पर कब्ज़ा कर लिया है. मुजीब के नौकर की पहचान गौरीशंकर के तौर पर हुई है. पुलिस के मुताबिक, मुजीब ने यह सारी संपत्तियां अपने आपराधिक कार्यों व अवैध पैसो के बलबूते बनायीं थी.
टेलीविजन के मशहूर अभिनेता और 'शक्तिमान' के नाम से पॉपुलर मुकेश खन्ना एक बार फिर…
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे. इस दौरान स्टीव स्मिथ और ट्रैविस…
एनसीपी (सपा) प्रमुख और राज्यसभा सांसद शरद पवार ने बुधवार को दिल्ली में पीएम मोदी…
भारतीय संस्कृति में कई मान्यताएं और परंपराएं हैं, जिनमें से कुछ के अनुसार सड़क पर…
लखनऊ से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां जमीन हड़पने…
आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 106 मैचों में 537 विकेट लिए. उनके नाम 37…