लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक मुस्लिम महिला की शादी पूरे रीति-रिवाज के साथ हिंदू लड़के से कराई गई। शादी से पहले महिला को गोमूत्र और गंगा जल से शुद्धिकरण भी कराया गया. मुस्लिम महिला ने अपनी मर्जी से हिंदू धर्म अपनाया और नाम बदलकर अपने प्रेमी […]
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक मुस्लिम महिला की शादी पूरे रीति-रिवाज के साथ हिंदू लड़के से कराई गई। शादी से पहले महिला को गोमूत्र और गंगा जल से शुद्धिकरण भी कराया गया. मुस्लिम महिला ने अपनी मर्जी से हिंदू धर्म अपनाया और नाम बदलकर अपने प्रेमी से शादी कर ली. इन दोनों का पिछले 8 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस कारण उसकी हिंदू धर्म में गहरी आस्था थी।
जानकारी के अनुसार, यह मामला बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव अहमदाबाद का है. यहां एक ही गांव के रहने वाले कृष्णपाल और शबाना के बीच प्रेम संबंध बन गए. शबाना और कृष्णपाल कई बार एक-दूसरे से मिलते थे और घंटों फोन पर बातें करते थे। इसी बीच दोनों ने एक साथ जिंदगी बिताने का फैसला कर लिया. कृष्णपाल से बात करते-करते शबाना भी सनातन धर्म में आस्था रखने लगी।
दोनों ने शादी करने का फैसला किया. इसके बाद मढ़ीनाथ स्थित अगस्त मुनि आश्रम में शादी की बात हुई। यहां पंडित केके शंखधर ने शबाना के शुद्धिकरण और धर्म परिवर्तन के बारे में बात कही. शबाना खुशी-खुशी मान गयी. इसके बाद केके शंखधर ने शबाना को गोमूत्र और गंगाजल से शुद्ध करके उसका धर्म परिवर्तन कराया, जिसके बाद शबाना का नाम पूजा यादव रखा गया। इसके बाद धूमधाम से उसकी शादी कृष्णपाल से हुई।
यह भी पढ़ें : Dhanteras 2023: धनतेरस पर भूलकर भी न करें ये 6 काम, हो सकता है भारी नुकसान
कृष्णपाल एवं परिवर्तन पूजा की शादी पंडित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हिंदू रीति रिवाज से संपन्न कराई गई। कृष्णपाल ने पूजा के साथ अग्नि के सात फेरे लिए और पूजा (शबाना) की मांग में सिन्दूर भरा और उसे मंगलसूत्र पहनाया। वहीं, शबाना ने विवाह के दौरान माना (कबूल किया) कि वह हिंदू धर्म में आस्था रखती है और बालिग है, इसलिए वह बिना किसी दबाव के अपनी मर्जी से कृष्णपाल से शादी कर रही है।