उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ ने संगम में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के डुबकी लगाने पर चुटकी ली है. उन्होंने पूछा कि चोरी छिपे जाने की क्या जरूरत थी.
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी बुधवार को बागपत में थे. वह स्वर्गीय चौधरी अजित सिंह की प्रतिमा का अनावरण करने आये थे. मौका मिला तो बिना नाम लिये सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तगड़ा वार किया. उन्होंने कहा कि चोरी छिपे संगम में डुबकियां लगा कर आ गए. विपक्ष पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि जब इनको मौका मिला तब कुछ नहीं कर पाये, उनके 22 वर्ष पर हमारे 8 वर्ष भारी हैं. जितना विपक्ष ने 1995 से 2017 तक गन्ना किसानों का भुगतान किया, उससे ज्यादा बीजेपी सरकार ने केवल 8 वर्षों में कर दिया है.
सीएम योगी ने कहा कि राज्य सरकार ने बागपत के विकास के लिए लगातार काम कर रही है. कभी भी पैसे की कमी नहीं होने दी गई. पश्चिमी यूपी के किसानों की खास बात यह है कि यहां के किसानों ने हमेशा आधुनिकीकरण को अपनाया है. चौधरी चरण सिंह की नीतियों को उनकी सरकार ने लागू किया है. सीएम ने इस बात पर जोर दिया कि उनकी सरकार गन्ना किसानों के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध है और किसानों के खातों में पूरा पैसा जाएगा. जिन चीनी मिलों ने लेट गन्ना का भुगतान किया, उन सभी मिलों पर समयबद्ध भुगतान के लिए सरकार सख्ती कर रही है.
इस अवसर पर योगी ने संत रविदास की जयंती और माघी पूर्णिमा पर लोगों को तहे दिल से बधाई दी और कहा कि संत शिरोमणि रैदास ने सदैव कर्म को महत्व दिया. उन्होंने खुद इसको जिया था. उनका मानना था कि मन की शुद्धि आत्मिक शुद्धि के लिए जरूरी है और आत्मा शुद्ध है तो दुनिया की सभी सिद्धियां आपके पास होगी.
यह भी पढ़ें-
मुफ्त का राशन-पैसा लोगों को बना रहा निठल्ला, फ्रीबीज पर SC की सख्त टिप्पणी