Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UP Politics: आजम खान से मिलने कल सीतापुर जेल जाएंगे यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय

UP Politics: आजम खान से मिलने कल सीतापुर जेल जाएंगे यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय

सीतापुर/लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री आजम खान फर्जी प्रमाण पत्र मामले में 7 साल की सजा पाने के बाद इस वक्त सीतापुर जेल में बंद हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय उनसे मिलने गुरुवार को सीतापुर जेल जाएंगे. बता दें कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर […]

Advertisement
UP Politics: आजम खान से मिलने कल सीतापुर जेल जाएंगे यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय
  • October 25, 2023 5:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

सीतापुर/लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री आजम खान फर्जी प्रमाण पत्र मामले में 7 साल की सजा पाने के बाद इस वक्त सीतापुर जेल में बंद हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय उनसे मिलने गुरुवार को सीतापुर जेल जाएंगे. बता दें कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक नेताओं को जोड़ने के अभियान में जुटी है.

आजम के साथ हो रहा है अन्याय

सीतापुर जेल जाने से पहले अजय राय ने सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है. मीडिया से बातचीत में राय ने कहा है कि आजम खान के साथ बीजेपी सरकार अन्याय कर रही है. दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कांग्रेस पार्टी आजम के साथ हुए उत्पीड़न के विरोध में खड़ी है. मालूम हो कि आजम खान की गिनती यूपी के बड़े मुस्लिम नेताओं में होती है. सीतापुर जेल में उनकी मौजूदगी से आसपास के जिलों की सीटों पर प्रभाव पड़ सकता है.

आजम के समर्थन में सपा-कांग्रेस

गौरतलब है कि जन्म प्रमाण पत्र मामले में आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को 7-7 साल की सजा सुनाई गई है. रविवार को आज़म खान को रामपुर से सीतापुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया. ऐसे में आज़म खान की मौजूदगी से आसपास के मुस्लिम प्रभावित हो सकते हैं. सपा के पक्ष में मुस्लिम वोटों का ध्रुवीकरण हो सकता है. ऐसे में सपा खुलकर आज़म खान के सपोर्ट में आ गई है.

इन सीटों पर पड़ सकता है असर

आज़म खान के सीतापुर में रहने से हरदोई, कैसरगंज, मोहनलालगंज, लखीमपुर खीरी, बहराइच, गोंडा, शाहजहांपुर और धौरहरा सीट पर असर पर सकता है. आगामी लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर मुस्लिम वोटरों के ध्रुवीकरण का प्रभाव देखने को मिल सकता है. ऐसे में सपा और कांग्रेस दोनों आज़म खान से सहानभूति दिखाने में पीछे नहीं हट रही हैं. बताया जा रहा है कि सपा मुखिया अखिलेश यादव भी उनसे मिलने जल्द ही सीतापुर जेल जा सकते हैं.

Advertisement