नई दिल्ली : अपर्णा यादव अखिलेश यादव के छोटे भाई प्रतीक यादव की पत्नी हैं। करवा चौथ के दिन शिवपाल यादव अपनी पत्नी के साथ उनके घर पहुंचे. शिवपाल यादव मुलायम सिंह के छोटे भाई हैं. लंबे समय पश्चात अपर्णा यादव और चाचा शिवपाल यादव की तस्वीरें सामने आई हैं. एक तस्वीर में अपर्णा अपने चाचा शिवपाल के पैर छूती नजर आ रही हैं.
यूपी का सबसे बड़ा राजनीतिक परिवार यादव परिवार है… इस परिवार की राजनीति ऐसी है कि जरा सी हलचल होने पर सियासी गलियारों में चर्चाएं जोर पकड़ लेती हैं. एक बार फिर वही मौका देखने को मिला जब त्योहार के दिन सपा के राष्ट्रीय महासचिव चाचा शिवपाल सिंह यादव अपनी पत्नी के साथ प्रतीक यादव के घर पहुंचे. जब चाचा शिवपाल और चाची घर पहुंचे तो अपर्णा यादव के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान दिखी.
आपको बता दें कि सपा के संस्थापक नेता मुलायम सिंह यादव के जाने के बाद यादव परिवार में शिवपाल सिंह बड़े की भूमिका में नजर आ रहे हैं. और जिस समय मुलायम सिंह यादव राजनीति में सक्रिय थे, उस समय अखिलेश यादव के पालन-पोषण सहित परिवार की जिम्मेदारियां शिवपाल संभालते थे और चाची बच्चों की देखभाल करती थीं। फिलहाल राजनीतिक तौर पर वह सपा से अलग होकर बीजेपी में शामिल हो चुकी हैं और बीजेपी लाइन पर राजनीति में सक्रिय भी नजर आ रही हैं, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इन तस्वीरों का अपना ही महत्व है.
यह फोटो खुद अपर्णा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट की है। जिसके बाद लोगों ने लिखना शुरू कर दिया कि क्या अपर्णा की ‘घर वापसी’ होने वाली है। किसी ने कहा- देर आए दुरुस्त आए, आपको समाजवादी पार्टी में लौट आना चाहिए। किसी ने कमेंट कर अखिलेश जी को लखनऊ से चुनाव लड़ने को कहा. तो एक ने लिखा है कि लौट के बुद्धु घर को आए.पोस्ट पर लोग अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. लेकिन ज्यादातर लोग चाहते हैं कि अपर्णा अब घर लौट आएं।
यूपी के पिछले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने अपर्णा यादव को टिकट देने से इनकार कर दिया था. वह किसी भी कीमत पर लखनऊ कैंट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहती थीं। लेकिन पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव इसके लिए तैयार नहीं थे. वह 2017 में इसी सीट से चुनाव लड़ी थीं.तब उन्होंने रीता बहुगुणा जोशी को हराया था. फिर अपर्णा 19 जनवरी 2022 को बीजेपी में शामिल हो गई. तब अपर्णा ने कहा था कि मैं राष्ट्र की पूजा और पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों के कारण बीजेपी में शामिल हुई हूं. अपर्णा बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती थीं. लेकिन ये चाहत उनके मन में ही रह गई. अपर्णा को बीजेपी संगठन में अभी कोई पद नहीं है.
मुलायम परिवार में उनके सबसे अच्छे रिश्ते अपने चाचा शिवपाल से हैं. परिवार के करीबी लोगों ने बताया कि अपर्णा के पति प्रतीक का बचपन शिवपाल के घर में बीता।चाचा शिवपाल और उनकी पत्नी सरला प्रतीक को बहुत मानते हैं. अपर्णा के पति प्रतीक मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे हैं। हालांकि अपर्णा राजनीति में अखिलेश और डिंपल यादव के खिलाफ बयान देने से बचती रही हैं.
यह भी पढ़े : Akhilesh Yadav: हमारी सरकार बनी तो सबसे पहले जातीय जनगणना कराएंगे
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…
श्याम बेनेगल भारतीय सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं, जिन्हें शायद ही किसी परिचय की…
इन सज्जन से पूछा गया कि आप क्या सपोर्ट चाहते हैं जिससे आपकी जिंदगी बदल…
यह जहाज कराची से दुबई होते हुए चटगांव पहुंचा। इस जहाज का संचालन दुबई की…
वायरल वीडियो आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया। पोस्ट का शीर्षक था,…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…