नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या में राम का शिशु रुप की प्राण प्रतिष्ठा को भव्य बनाने की आयोजना चल रही है। बीजेपी ने आगामी चुनाव की परवाह से इसके लिए अपनी रणनीति भी बना ली, जिसकी चर्चा दिल्ली में हुई है। 2024 के लोकसभा चुनावों में पार्टी की हो बड़ी जीत केंद्रीय गृहमंत्री अमित […]
नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या में राम का शिशु रुप की प्राण प्रतिष्ठा को भव्य बनाने की आयोजना चल रही है। बीजेपी ने आगामी चुनाव की परवाह से इसके लिए अपनी रणनीति भी बना ली, जिसकी चर्चा दिल्ली में हुई है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में दो दिवसीय भाजपा पदाधिकारियों की बैठक के दूसरे दिन पार्टी नेताओं से यह सुनिश्चित करने का निश्चय लिया की 2024 के लोकसभा चुनावों में पार्टी बड़ी जीत प्राप्त करे। बड़े पैमाने पर अमित शाह ने पार्टी के नेताओं से कहा कि,अयोध्या राम मंदिर के समारोह को भाग्यशाली बनाने के लिए है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, अगले लोकसभा चुनाव बैठक में शाह ने कहा कि पहले सरकार द्वारा किए गए कार्यों को उजागर करना है और पार्टी को ज्यादा से ज्यादा अंतर से चुनाव प्राप्त करना है। सूत्रों ने शाह के हवाले से जानकारी दी है की,हमें इतनी बड़ी जीत प्राप्त करनी है, कि 10 बार सोचना पड़े विपक्ष को हमारे सामने खड़े होने से पहले। केंद्रीय गृहमंत्री ने पार्टी संगठन को मजबूत करने पर भी बल दिया और बूथ क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के कामों को चिन्हित किया।
यह भी पढ़ें – http://Healthy Lifestyle Tips: बढ़ती उम्र में रहना चाहते हैं फिट और हेल्दी, तो फॉलो करें ये टिप्स