Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UP Police Tetris Challenge: उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोशल मीडिया पर टेटरिस चैलेंज के लिए डाली फोटो, लोगों ने पूछा ये क्या कर रहे हो?

UP Police Tetris Challenge: उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोशल मीडिया पर टेटरिस चैलेंज के लिए डाली फोटो, लोगों ने पूछा ये क्या कर रहे हो?

UP Police Tetris Challenge, Uttar Pradesh ki Police ne social Media per Tetris Challenge ke liye Photo dali: उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोशल मीडिया पर टेटरिस चैलेंज के लिए फोटो डाली है. द टेट्रिस चैलेंज सबसे नया वायरल इंटरनेट मीम या चैलेंज है और इस महीने की शुरुआत में ज्यूरिख पुलिस द्वारा शुरू किया गया था. उत्तर प्रदेश पुलिस की फोटो देखकर लोग कन्फ्यूज हो गए. उन्हें समझ नहीं आया की यूपी पुलिस की उस फोटो का मलतब क्या है. सोशल मीडिया पर लोगों ने यूपी पुलिस पर इसको लेकर सवाल दागे. लोगों ने पूछा ये कया कर रहे हो?

Advertisement
UP Police Tetris Challenge
  • September 26, 2019 8:06 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

लखनऊ. उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उसके दो अधिकारी जमीन पर लेटे हुए दिखाई दे रहे थे, उनके चारों ओर पैराफर्नलिया है और उनके बगल में पुलिस वैन और मोटरसाइकिल खड़ी है. पोस्ट किए जाने के बाद से, इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर लोगों ने कई ट्वीट किए क्योंकि कई लोग यह समझने की कोशिश कर रहे थे कि ऐसी तस्वीर उत्तर प्रदेश पुलिस ने क्यों पोस्ट की है. हालांकि, बहुत से लोग इस बात को नहीं जानते थे कि पुलिस विभाग वास्तव में नए वायरल चैलेंज #TetrisChallenge में भाग ले रहा था. दुनिया भर के कई सेवा कार्यकर्ता अब तक इस वायरल चैलेंज को उठा रहे हैं.

#TetrisChallenge के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर को उन्होंने कैप्शन दिया गया था. इस कैप्शन में लिखा था, हम सभी किसी भी चुनौती के लिए तैयार हैं! #TetrisChallenge. पोस्ट किए जाने के बाद से तस्वीर को 1,100 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं. हालांकि, कई लोग यह जानने में असमर्थ थे कि उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर का क्या मतलब है. इसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर इसके बारे में सवाल करने शुरू कर दिए. लोगों को यूपी पुलिस की पोस्ट में ही हैशटैग के साथ जवाब भी मिला. सोशल मीडिया पर टेटरिस चैलेंज सर्च करने पर सामने आया कि ये दुनियाभर के सुरक्षा बल कर रहे हैं.

यूपी पुलिस का टेटरिस चैलेंज

लोगों ने पूछ क्या है ये

सोशल मीडिया पर मिली शाबाशी

https://twitter.com/umesh__pilania/status/1176130037394706433

https://twitter.com/kaushik_dost/status/1176102452417818624

#TetrisChallenge की शुरुआत ज्यूरिख पुलिस से हुई जिन्होंने एक दिलचस्प पैटर्न की एक तस्वीर साझा की जिसमें उनके दो पुलिस अधिकारी जमीन पर लेटे हैं और साथ में जमीन पर रखी पुलिस वाहनों के अलग-अलग सामान का प्रदर्शन भी कर रहे हैं. ऊपर से क्लिक की गई तस्वीर ने जमीन पर रखे सामान को सही तरीके से दिखाया जो. सोशल मीडिया पर ये तेजी से वायरल हो गया, जिससे दूसरों को भी चुनौती लेने के लिए प्रेरित किया गया.

ज्यूरिख पुलिस का पोस्ट

https://www.facebook.com/PolizeiZH/photos/a.315035678511313/2988655184482669/?type=3&theater

यहां वायरल #Trisrishallenge के कुछ अन्य प्रतिभागियों की फोटो देखें:

https://www.facebook.com/PolizeiZH/posts/3006647179350136

https://www.instagram.com/p/B2jTA0Hoe6j/

https://www.instagram.com/p/B2iIWgZATI_/

https://www.instagram.com/p/B2fzVrzAsxK/

Delhi Emergency Number 112: दिल्ली में सिंगल इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर की हुई शुरुआत, तत्काल सहायता के लिए डायल करें 112

UN IPCC Report on Climate Change: यूएन रिपोर्ट में जलवायु परिवर्तन को लेकर जताई बड़ी चिंता, खतरे में लोग

Tags

Advertisement