नई दिल्लीः यूपी में 50 साल के ज्यादा उम्र के पुलिसवाले को अब रिटायर होना पड़ेगा। एडीजी स्थापना ने सभी पुलिस विभाग और कमिश्नरों से ऐसे पुलिसकर्मीयों की सूची बनाने का आदेश दिया है। पुलिसकर्मीयों की स्क्रीनिंग उनकी कार्य कुशलता, भ्रष्टाचार समेत कई मानदंडो पर किया जाएगा। यूपी सरकार के अफसर 30 नवंबर तक 50 साल से अधिक उम्र पुलिसकर्मीयों के ट्रैक रिकॉर्ड को देखने के बाद अनिवार्य सेवा निवृति पर फैसला करेंगे।
यूपी सरकार ने पुलिस विभाग को चुस्त दुरूस्त करने का बड़ा फैसला लिया है। अब यूपी मे 50 साल से अधिक उम्र के पुलिसकर्मीयों को जबरन रिटायर किया जाएगा। इसके लिए पुलिस विभाग ने स्कीनिंग का काम भी शुरू दिया है। 30 मॉर्च 2023 को 50 साल की उम्र पूरी कर चुके पुलिसकर्मीयों के ट्रैक रिकॉर्ड को देखकर उन्हें अनिवार्य सेवा निवृति दी जाएगी। एडीजी स्थापना संजय सिंघल की तरफ से सभी आईजी रेंज/ एडीजी जोन/ सभी पुलिस कमिश्नर/ के साथ – साथ पुलिस विभाग को यह आदेश जारी कर दिया गया है।
30 नवंबर तक सभी पुलिस अफसर 50 साल से अधिक उम्र के पुलिसकर्मीयों के ट्रैक रिकॉर्ड को देखने के बाद अनिवार्य पर फैसला लेंगे। ऐसे पुलिसकर्मीयों की लिस्ट मुख्यालय भेजी जाएगी। पैक में तैनात ऐसे पुलिसकर्मीयों की लिस्ट 20 नवंबर तक भेजने का आदेश दिए गए है। रिपोर्ट के मुताबिक रिटारयमेंट कि गाज उन पुलिसकर्मीयों पर भी गिरेगी जो भ्रष्ट और दागी है। उन्हें पहले रिटायर किया जाएगा। इसके साथ ही पुलिस विभाग में नकारा अधिकारी और कर्मीयों को भी नौकरी से बाहर निकालने का फैसला किया है।
जानकारी दे दें कि यूपी पुलिस में कार्यशैली को सुधारने के लिए बीते कुछ सालों मे सैकड़ों पुलिसकर्मीयों को योगी सरकार जबरन रिटायरमेंट दे चुकी है। बीते कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री योगी ने कहा था कि जिन अफसरों या कर्मचारियों में फैसला लेने की क्षमता नहीं है उन्हें हटाकर तेज तर्रार और काबिल अफसरों को जिम्मेदारी मिलेगी।
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…