September 28, 2024
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UP: यूपी में इतने वर्ष तक के पुलिस अफसर किए जाएंगे रिटायर, सरकार ने जारी किया आदेश
UP: यूपी में इतने वर्ष तक के पुलिस अफसर किए जाएंगे रिटायर, सरकार ने जारी किया आदेश

UP: यूपी में इतने वर्ष तक के पुलिस अफसर किए जाएंगे रिटायर, सरकार ने जारी किया आदेश

  • WRITTEN BY: Sachin Kumar
  • LAST UPDATED : October 28, 2023, 3:45 pm IST

नई दिल्लीः यूपी में 50 साल के ज्यादा उम्र के पुलिसवाले को अब रिटायर होना पड़ेगा। एडीजी स्थापना ने सभी पुलिस विभाग और कमिश्नरों से ऐसे पुलिसकर्मीयों की सूची बनाने का आदेश दिया है। पुलिसकर्मीयों की स्क्रीनिंग उनकी कार्य कुशलता, भ्रष्टाचार समेत कई मानदंडो पर किया जाएगा। यूपी सरकार के अफसर 30 नवंबर तक 50 साल से अधिक उम्र पुलिसकर्मीयों के ट्रैक रिकॉर्ड को देखने के बाद अनिवार्य सेवा निवृति पर फैसला करेंगे।

योगी सरकार ने पुलिस विभाग को भेजा आदेश

यूपी सरकार ने पुलिस विभाग को चुस्त दुरूस्त करने का बड़ा फैसला लिया है। अब यूपी मे 50 साल से अधिक उम्र के पुलिसकर्मीयों को जबरन रिटायर किया जाएगा। इसके लिए पुलिस विभाग ने स्कीनिंग का काम भी शुरू दिया है। 30 मॉर्च 2023 को 50 साल की उम्र पूरी कर चुके पुलिसकर्मीयों के ट्रैक रिकॉर्ड को देखकर उन्हें अनिवार्य सेवा निवृति दी जाएगी। एडीजी स्थापना संजय सिंघल की तरफ से सभी आईजी रेंज/ एडीजी जोन/ सभी पुलिस कमिश्नर/ के साथ – साथ पुलिस विभाग को यह आदेश जारी कर दिया गया है।

30 नवंबर तक तैयार कर लिया जाएगा लिस्ट

30 नवंबर तक सभी पुलिस अफसर 50 साल से अधिक उम्र के पुलिसकर्मीयों के ट्रैक रिकॉर्ड को देखने के बाद अनिवार्य पर फैसला लेंगे। ऐसे पुलिसकर्मीयों की लिस्ट मुख्यालय भेजी जाएगी। पैक में तैनात ऐसे पुलिसकर्मीयों की लिस्ट 20 नवंबर तक भेजने का आदेश दिए गए है। रिपोर्ट के मुताबिक रिटारयमेंट कि गाज उन पुलिसकर्मीयों पर भी गिरेगी जो भ्रष्ट और दागी है। उन्हें पहले रिटायर किया जाएगा। इसके साथ ही पुलिस विभाग में नकारा अधिकारी और कर्मीयों को भी नौकरी से बाहर निकालने का फैसला किया है।

योगी सरकार ने पहले ही दे दिया था संकेत  

जानकारी दे दें कि यूपी पुलिस में कार्यशैली को सुधारने के लिए बीते कुछ सालों मे सैकड़ों पुलिसकर्मीयों को योगी सरकार जबरन रिटायरमेंट दे चुकी है। बीते कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री योगी ने कहा था कि जिन अफसरों या कर्मचारियों में फैसला लेने की क्षमता नहीं है उन्हें हटाकर तेज तर्रार और काबिल अफसरों को जिम्मेदारी मिलेगी।

Tags