Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UP Police ASP Misbehave Restaurant Employees: फिर विवादों में यूपी पुलिस, लखनऊ में नशे से धुत्त एएसपी का बीजेपी नेता के रेस्टोरेंट में हंगामा, मारपीट का आरोप

UP Police ASP Misbehave Restaurant Employees: फिर विवादों में यूपी पुलिस, लखनऊ में नशे से धुत्त एएसपी का बीजेपी नेता के रेस्टोरेंट में हंगामा, मारपीट का आरोप

UP Police ASP Misbehave Restaurant Employees: यूपी पुलिस का विवादों से चोली-दामन का साथ हो गया है. दरअसल पिछले दिनों विवेक तिवारी हत्याकांड मामले में चर्चा में रही उत्तर प्रदेश पुलिस पर इस बार आरोप लगे हैं. खबर है कि लखनऊ में तैनात एएसपी राजेश सिंह और गोमती नगर पुलिसकर्मियों ने एक स्थानीय भाजपा नेता के छोटे भाई के रेस्तरां में जाकर जमकर तोड़फोड़ और वहां के कर्मचारियों के साथ मारपीट की है. मामला लखनऊ एसएसपी के संज्ञान में है जिसकी जांच की चल रही है.

Advertisement
UP Police ASP Misbehave Restaurant Employees
  • October 19, 2018 4:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लखनऊ. UP Police ASP Misbehave Restaurant Employees: एप्पल मैनेजर विवेक तिवारी के फर्जी एनकाउंटर मामले में विवादों में घिरी यूपी पुलिस एक बार फिर चर्चा में छा गई है. दरअसल लखनऊ में तैनात एएसपी राजेश सिंह और कई पुलिसकर्मियों पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने एक भाजपा नेता के छोटे भाई के रेस्तरां में जमकर तोड़फोड़ और वहां के कर्मचारियों से अभद्रता की है. इस मामले में रेस्तरां मालिक ने लखनऊ एसएसपी से शिकायत की है. एसएसपी ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है. अगर कोई दोषी साबित हुआ तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिन डीजीपी ऑफिस में कानून व्यवस्था के स्टाफ अफसर राजेश सिंह अपने परिवार के साथ गाड़ी से कहीं जा हे थे. उसी दौरान किसी दूसरी कार उनकी गाड़ी पर टक्कर मारकर फरार हो गई. उसकी तलाश करते हुए राजेश सिंह गोमती नगर इलाके के एक रेस्तरां पहुंचे. आरोप है कि नशे से धुत्त राजेश सिंह ने रेस्तरां के एक कर्मचारी को थप्पड़ मारते हुए बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज दिखाने के लिए कहा. रेस्टोरेंट में हंगामा होता देख बाकी लोग और कर्मचारी बीच-बचाव कराने लगे.

कुछ समय में ही राजेश सिंह ने गोमतीनगर पुलिस को फोन कर रेस्तरां में बुला लिया. आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर होटल कर्मचारियों के साथ अभद्रता करते हुए वहां तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी. इसके साथ ही रेस्तरां का शटर गिरा दिया गया. जब इस बात की शिकायत की गई तो गोमतीनगर सीओ और एसएचओ रेस्तरां के मालिक मयंक तिवारी पर समझौते का दबाव बनाने लगे. इसके बाद मयंक के बड़े भाई और स्थानीय बीजेपी नेता त्रयंबक सिंह ने शहर की एसएसपी कलानिधि नैथानी को फोन कर इस घटना की जानकारी दी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा नेता ने एसएसपी को विवेक तिवारी हत्याकांड की याद दिलाते हुए कहा कि उन्हें शक कि पुलिस गोली मारकर हमारी हत्या कर सकती है. वहीं भाजपा नेता ने कहा कि इस मामले में गोमती नगर थाने में तहरीर दी है. हालांकि पुलिस का कहना है कि उन्हें अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है. लेकिन जब तहरीर मिलेगी तो उचित कार्रवाई की जाएगी. दूसरी ओर एसएसपी ने इस मामले में कहा कि उन्हें शिकायत मिल चुकी है. मामले की जांच चल रही है, जो भी पुलिसकर्मी दोषी साबित होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

UP Police Encounter in Sambhal: बदमाश का एनकाउंटर करने गई यूपी पुलिस की पिस्तौल नहीं चली तो दारोगा ने मुंह से निकाली ठांय-ठांय की आवाज

Vivek Tiwari Murder Case: चश्मदीद सना खान ने सुनाई दास्तां, कहा- सर गाड़ी रोकना नहीं चाहते थे, पुलिस हिंसक हो गई थी

 

Tags

Advertisement