लखनऊ. उन्नाव गैंगरेप मामले में भारतीय जनता पार्टी के विधायक (BJP) कुलदीप सिंह, उनके भाई और अन्य सहयोगियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. एफआईआर दर्ज होने के बाद यूपी पुलिस और गृह सचिव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान डीजीपी ओपी सिंह ने आरोपी विधायक को ‘माननीय’ विधायक कहकर पुकारा. जिसके तुरंत बाद जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने विधायक को माननीय कह कर क्यों पुकारा है तो उन्होंने कॉन्फेंस में जवाब दिया कि अभी विधायक आरोपी है न कि दोषी हैं. आरोपी को सम्मान विधायक के तौर पर दे रहे हैं, विधायक पर आरोप हैं जिसकी जांच रिपोर्ट सीबीआई को सौंप दी गई है. अब आरोपी की गिरफ्तारी के बारे में सीबीआई फैसला लेगी.
सोशल मीडिया पर ओपी सिहं के द्वारा आरोपी विधायक को ‘माननीय कहकर पुकाराना मंहगा पड़ गया. सोशल मीडिया पर डीजीपी के बयान का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जबकि डीजीपी ने ये तर्क देकर पल्ला झाड़ लिया कि अभी आरोपी है न कि दोषी और वो उन्हें विधायक होने के नाते सम्मान दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर डीजीपी से सवाल किए गए कि रेप आरोपी को माननीय कह कर पुकारना कितना उचित है? गौरतलब है कि यूपी के उन्नाव में बीजेपी के एक विधायक कुलदीप सेंगर, उसके भाई और उसके सहयोगियों पर लड़की से रेप करने का आरोप है. साथ ही आरोप है कि पीड़िता के पिता के हिरासत में लिया और उसकी पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई.
उन्नाव रेप केस: बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर की मुश्किलें बढ़ीं, रेप की FIR दर्ज
उन्नाव रेप केस: रोते-रोते बोली पीड़िता- मुझे इंसाफ कैसे मिलेगा और हो गई बेहोश
कैल्वरी टेंपल चर्च एशिया के सबसे बड़े चर्चों में से एक है, जिसके सदस्यों की…
पीएम मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ अपनी…
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…