Inkhabar logo
Google News
यूपी: पीएम मोदी ने वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की रखी नींव

यूपी: पीएम मोदी ने वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की रखी नींव

वाराणसी/लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की नींव रखी है. इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथा, बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह, पूर्व महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, कपिल देव और सुनील गावस्कर समेत कई हस्तियां मौजूद रहीं.

पीएम ने किया हर-हर महादेव का उद्घोष

प्रधानमंत्री मोदी ने वहां मौजूद जनसमूह को संबोधित भी किया. इस दौरान उन्होंने हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ अपने संबोधन की शुरूआत की. पीएम मोदी ने कहा कि ‘महादेव’ की नगरी का यह स्टेडियम स्वयं ‘महादेव’ को समर्पित होगा. काशी में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनने से यहां के खिलाड़ियों को फायदा होगा. यह स्टेडियम पूर्वांचल क्षेत्र का स्टार बन जाएगा.

हर स्तर पर हो रही है खिलाड़ियों की मदद

खेलों में भारत को जो सफलता मिल रही है, वह खेलों के प्रति दृष्टिकोण में बदलाव का प्रमाण है. सरकार हर स्तर पर खिलाड़ियों की मदद कर रही है; TOPS सरकार की एक ऐसी योजना है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज से एशियाई खेलों की शुरुआत होगी. मैं खेलों में भाग लेने वाले सभी एथलीटों को अपनी शुभकामनाएं भेजता हूं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा?

स्टेडियम के आधारशिला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वाराणसी में केंद्र सरकार के स्मार्ट सिटी मिशन की मदद से एक स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है. यह उत्तर प्रदेश का तीसरा अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम है और बीसीसीआई की देखरेख में बनने वाला पहला स्टेडियम है. यह पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक मंच प्रदान करेगा. मैं यूपी को यह तोहफा देने के लिए बीसीसीआई और पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं.

Tags

Breaking NewsCM YogiIndia News In HindiinkhabarInternational cricket stadium in Varanasilatest india news updateslatest newsPM modiUP
विज्ञापन