यूपी: लखनऊ पहुंचे पीएम मोदी, थोड़ी देर में इन्वेस्टर्स समिट का करेंगे उद्घाटन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आज शुभारंभ होगा। पीएम मोदी आज इस समिट का उद्घाटन करेंगे। इस बीच पीएम मोदी लखनऊ पहुंच चुके हैं। अभी कुछ ही देर में वह समिट का शुभारंभ करेंगे। बता दें कि तीन दिन तक चलने वाली इस समिट में कुल 34 सत्र होंगे। इस समिट में सूबे […]

Advertisement
यूपी: लखनऊ पहुंचे पीएम मोदी, थोड़ी देर में इन्वेस्टर्स समिट का करेंगे उद्घाटन

Vaibhav Mishra

  • February 10, 2023 10:13 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आज शुभारंभ होगा। पीएम मोदी आज इस समिट का उद्घाटन करेंगे। इस बीच पीएम मोदी लखनऊ पहुंच चुके हैं। अभी कुछ ही देर में वह समिट का शुभारंभ करेंगे। बता दें कि तीन दिन तक चलने वाली इस समिट में कुल 34 सत्र होंगे। इस समिट में सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ बढ़ते और बदलते प्रदेश पर अपने विचार रखेंगे।

उद्घाटन सत्र में ये लोग शामिल होंगे

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन के सत्र में आज पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्य के आद्योगिक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, उद्योगपति मुकेश अंबानी, कुमार मंगलम बिरला और आनंद महिंद्रा शामिल होंगे। उद्घाटन सत्र सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर 1 बजे तक चलेगा।

दोपहर 2.30 से 4 बजे तक दूसरा सत्र

दोपहर 2.30 से 4 बजे तक दिन का दूसरा सत्र चलेगा। इसमें व्यास हॉल में यूपी डिजाइनिंग एंड मैन्यूफैक्चरिंग इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड विषय पर चर्चा होगी, इसके मुख्यमंत्री अतिथि केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव होंगे। इसके बाद दधीचि हॉल में टूरिज्म लीवरेजिंग कल्चरल हैरिटेज फॉर मॉडर्न एंड प्रोग्रेसिव उत्तर प्रदेश विषय पर चर्चा की जाएगी। इसमें केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।

इसके बाद भारद्वाज हॉल में सिंगापुर पार्टनर कंट्री सेशन आयोजित होगा। इसमें यूपी सरकार के मंत्री एके शर्मा और स्वतंत्र देव सिंह उपस्थित रहेंगे। वशिष्ठ हॉल में सस्टेनेबल डेवलपमेंट थ्रू रिनीवल एनर्जी पर सत्र होगा। जिसमें केंद्रीय मंत्री आरके सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

दिन के तीसरे और चौथे सत्र का कार्यक्रम

शाम 4.30 से 6 बजे तक दिन का तीसरा सत्र रहेगा। इस दौरान व्यास हॉल में एडवांटेज उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर विषय पर चर्चा की जाएगी। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे। इसके साथ ही दधीचि हॉल में ओडीओपी इम्पावरिंग ट्रेडिशनल इंडस्ट्री पर संगोष्ठी का आयोजन होगा। इसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी होंगी।

इसके बाद भारद्वाज हॉल में अपॉर्चुनिटी फूड प्रोसेसिंग लिवरेजिंग फूड बॉस्केट ऑफ इंडिया विषयक सत्र आयोजित होगा। इसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस होंगे। दिन का चौथा और आखिरी सत्र शाम 6.30 से रात्रि 8 बजे तक होगा। इसमें वाल्मिकी मेन हॉल में एनआरआई अवॉर्ड व सांस्कृतिक सांझ का आयोजन किया जाएगा। इस सत्र में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Advertisement