Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UP News: यूपी में 16 जनवरी तक बंद रहेंगे आठवीं कक्षा तक के स्कूल, बढ़ती ठंड की वजह से फैसला

UP News: यूपी में 16 जनवरी तक बंद रहेंगे आठवीं कक्षा तक के स्कूल, बढ़ती ठंड की वजह से फैसला

नई दिल्लीः गौतमबुद्धनगर के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 16 जनवरी तक आठवीं तक के सभी बोर्ड के स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया। घने कोहरे और अत्यधिक सर्दी की वजह से सभी बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों में 16 जनवरी तक छूट्टी रहेगी। नोटिस में लिखा गया है कि घने कोहरे और बढ़ती ठंड […]

Advertisement
UP News: यूपी में 16 जनवरी तक बंद रहेंगे आठवीं कक्षा तक के स्कूल, बढ़ती ठंड की वजह से फैसला
  • January 14, 2024 4:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः गौतमबुद्धनगर के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 16 जनवरी तक आठवीं तक के सभी बोर्ड के स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया। घने कोहरे और अत्यधिक सर्दी की वजह से सभी बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों में 16 जनवरी तक छूट्टी रहेगी। नोटिस में लिखा गया है कि घने कोहरे और बढ़ती ठंड की वजह से सभी बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों में 16 जनवरी तक अवकाश रहेगा। हालांकि16 जनवरी को स्कूलों के समस्त स्टाफ कार्यरत रहेंगे।

आगरा में 5वीं तक के सभी स्कूल बंद

इससे पहले आगरा जिले में कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए 20 जनवरी तक अवकाश रखने का फैसला किया गया था। कक्षा 6 से 12 तक के स्कूल 16 जनवरी से खुलेंगे। इन विद्यालयों का समयसारणी बदला गया है। कक्षा 6-12 तक के विद्यालय पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक संचालित किए जाएंगे।

कोहरे की चादर से लिपटा यूपी

लखनऊ और उसके आसपास रविवार यानी 14 जनवरी की सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई। कहीं-कहीं पर विजबिलटी साफ नहीं रही। जिसके चलते वाहन रेंगते हुए नजर आए। कोहरे के साथ गलन का भी असर देखने को मिला। इसके पहले शनिवार को भी शीतलहर ने पूरे राज्य को चपेट में लिया। शनिवार को इसका दायरा बढ़ा और कानपुर, शाहजहांपुर, मुजफ्फरनगर व मेरठ इसके चपेट में आ गए। बाकी इलाकों ने गलन भरी ठंड की मार झेली। लुढ़कते पारे के साथ मुजफ्फरनगर जिला प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। वहां न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री मापा गया। वहीं प्रदेश में 50 फीसदी से अधिक इलाके शनिवार को घने कोहरे की चपेट में रहे।

ये भी पढ़ेः

Advertisement