लखनऊः दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी का कहर जारी है। इस बीच उत्तर प्रदेश में नसर्री से लेकर कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां 10 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। इससे पहले 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं तक स्कूलों का समय बढ़ाय गया था। जानकारी दे दें कि आने वाले दिनों में ठंड का कहर बढ़ सकता है। वहीं मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक कड़ाके की सर्दी पड़ने का अनुमान जताया है।
इस बीच गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने घने कोहरे व कड़ाके की ठंड के देखते हुए शनिवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी विद्यालयों की कक्षा आठ तक के छात्रों के लिए 14 जनवरी तक अवकाश का ऐलान किया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार द्वारा जारी यह आदेश राज्य बोर्ड, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, भारतीय स्कूल प्रमाणपत्र परीक्षा और अन्य द्वारा मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों पर लागू होगा।
आदेश के अनुसार घने कोहरे और अत्यधिक ठंड के मद्देनजर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा जारी किये गये आदेशों के अनुपालन में गौतमबुद्ध नगर जिले में संचालित सभी बोर्ड सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी, यूपी बोर्ड एवं अन्य से संबंधित विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से 8 तक के लिए 14 जनवरी तक अवकाश रहेगा। पंवार ने कहा कि आदेश का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए।
इस बीच जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने कहा कि इस अवधि के दौरान नौवीं से 12 कक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक रहेगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट देखी गई है। गौतम बौद्ध नगर में शनिवार को न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और अगले छह दिनों में इसके नौ से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की आशंका है।
रविवार को उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया…
दिल्ली पुलिस ने बिग बैश लीग क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी करने वाले एक बड़े रैकेट…
M23 विद्रोही को 23 मार्च मूवमेंट के नाम से भी जाना जाता है। यह कांगो…
मोहम्मद शमी को भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।…
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…
भारत और बांग्लादेश में तनातनी बढ़ती जा रही है. बांग्लादेश ने राजनयिक चिट्ठी भेजकर भारत…