Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UP News: सर्दी की सितम जारी, यूपी के स्कूलों में इस तारीख तक बढ़ाई गई छुट्टियां

UP News: सर्दी की सितम जारी, यूपी के स्कूलों में इस तारीख तक बढ़ाई गई छुट्टियां

लखनऊः दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी का कहर जारी है। इस बीच उत्तर प्रदेश में नसर्री से लेकर कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां 10 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। इससे पहले 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं तक स्कूलों का समय बढ़ाय गया था। जानकारी दे दें कि आने वाले दिनों […]

Advertisement
UP News: सर्दी की सितम जारी, यूपी के स्कूलों में इस तारीख तक बढ़ाई गई छुट्टियां
  • January 6, 2024 10:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

लखनऊः दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी का कहर जारी है। इस बीच उत्तर प्रदेश में नसर्री से लेकर कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां 10 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। इससे पहले 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं तक स्कूलों का समय बढ़ाय गया था। जानकारी दे दें कि आने वाले दिनों में ठंड का कहर बढ़ सकता है। वहीं मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक कड़ाके की सर्दी पड़ने का अनुमान जताया है।

इस बीच गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने घने कोहरे व कड़ाके की ठंड के देखते हुए शनिवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी विद्यालयों की कक्षा आठ तक के छात्रों के लिए 14 जनवरी तक अवकाश का ऐलान किया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार द्वारा जारी यह आदेश राज्य बोर्ड, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, भारतीय स्कूल प्रमाणपत्र परीक्षा और अन्य द्वारा मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों पर लागू होगा।

आदेश के अनुसार घने कोहरे और अत्यधिक ठंड के मद्देनजर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा जारी किये गये आदेशों के अनुपालन में गौतमबुद्ध नगर जिले में संचालित सभी बोर्ड सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी, यूपी बोर्ड एवं अन्य से संबंधित विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से 8 तक के लिए 14 जनवरी तक अवकाश रहेगा। पंवार ने कहा कि आदेश का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए।

इस बीच जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने कहा कि इस अवधि के दौरान नौवीं से 12 कक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक रहेगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट देखी गई है। गौतम बौद्ध नगर में शनिवार को न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और अगले छह दिनों में इसके नौ से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की आशंका है।

Advertisement