Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UP News: मुजफ्फरनगर में नाले के किनारे पड़ी मिली ऐसी चीज, जिसे देखकर लोगों के बीच मच गई अफरा-तफरी

UP News: मुजफ्फरनगर में नाले के किनारे पड़ी मिली ऐसी चीज, जिसे देखकर लोगों के बीच मच गई अफरा-तफरी

नई दिल्लीः मुजफ्फरनगर में नाले किनारे 15 किलो का बम का गोला पड़ा मिला है। पुलिस का मनाना है कि मेरठ में गत दिनों कबाड़ी के यहां हुए विस्फोट की घटना के बाद किसी कबाड़ी ने डर के कारण से बम को नाले में फेंक दिया होगा। नाले की जेसीबी से सफाई की गई है […]

Advertisement
UP News
  • January 3, 2024 1:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्लीः मुजफ्फरनगर में नाले किनारे 15 किलो का बम का गोला पड़ा मिला है। पुलिस का मनाना है कि मेरठ में गत दिनों कबाड़ी के यहां हुए विस्फोट की घटना के बाद किसी कबाड़ी ने डर के कारण से बम को नाले में फेंक दिया होगा। नाले की जेसीबी से सफाई की गई है उसमें ये बाहर निकल आया होगा। नाले के किनारे से बम (गोला) पड़ा मिलने से जहां पुलिस जांच में जुट गई, वहीं आसपास के इलाके में हलचल मच गई।

नाले के किनारे पड़ा मिला बम का गोला

नई मंडी थाना प्रभारी बबलू सिंह ने जानकारी दी की शाम को किसी व्यक्ति ने खबर दी थी कि सुभाष नगर नाले के पास बम नुमा कोई गोला पड़ा हुआ है। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा नाले के किनारे बम का गोला पड़ा हुआ था। इसकी सूचना उन्होंने आला अधिकारियों को दी। इसके बाद पुलिस ने बड़े ही सुरक्षित ढंग से बम के गोले को उठाकर शहर से बाहर एक सुरक्षित जगह रखवा दिया है।

बता दें नाले से मिला बम का गोला देखने से तोप का गोला लग रहा है। इसकी पुष्टि के लिए मेरठ से बम निरोधक दस्ता बुधवार को आकर जांच करेगा। इसके बाद ही कुछ साफ़ होगा। फिलहाल गोला सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया है।

यह भी पढ़ें- http://Narendra Modi: बिहार की बेटी स्वाति मिश्रा की प्रशंसा करते दिखे PM मोदी, ‘राम आएंगे’ भजन साझा कर जमकर की तारीफ

 

 

 

 

 

 

 

Advertisement