सड़क हादसा: देवरिया में बस और बोलेरो की टक्कर में 6 की मौत, कई घायल

देवरिया: उत्तरप्रदेश के देवरिया के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के इंदुपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 7-8 लोग घायल हुए है. सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिला अधिकारी ने की 6 लोगों की मौत की पुष्टि दरअसल यह […]

Advertisement
सड़क हादसा: देवरिया में बस और बोलेरो की टक्कर में 6 की मौत, कई घायल

Girish Chandra

  • April 19, 2022 9:53 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

देवरिया: उत्तरप्रदेश के देवरिया के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के इंदुपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 7-8 लोग घायल हुए है. सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जिला अधिकारी ने की 6 लोगों की मौत की पुष्टि

दरअसल यह हादसा उस वक़्त हुआ जब एक अनियंत्रित बस बोलेरो गाड़ी से टकरा गई. बस के टक्कर लगते ही बोलेरो गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और बस पलट गई. बोलोरो गाड़ी कुशीनगर ज़िले से आई थी, जिसमें सवार सभी लोग तिलक समारोह में शामिल होकर वापस अपने जनपद जा रहे थे. बस गोरखपुर से रुद्रपुर की ओर जा रही थी. सभी घायलों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. मौके पर घटनास्थल पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक दोनो पहुंचे और घायलों का हाल जाना. जिला अधिकारी ने कहा कि इस हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हुए है. उन्होंने कहा कि सभी घायलों को सरकारी मदद मुहैया कराई जाएगी।

सीएम योगी ने जताया दुःख

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क हादसे पर दुःख जताया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं. बता दें बोलेरो में सवार सभी लोग कुशीनगर जनपद के कसया थाना क्षेत्र के कोहड़ा गांव निवासी रविंद्र तिवारी की बेटी का तिलक लेकर रुद्रपुर के रैश्री गांव गए थे. तिलक कार्यक्रम के बाद वे सब अपने जनपद लौट रहे थे.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement