लखनऊ। उत्तर प्रदेश की चकिया विधानसभा (Chakia Assembly) से भारतीय जनता पार्टी के विधायक कैलाश खरवार की स्कॉर्पियो कार सड़क पर खड़े डंपर से टकरा गई। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो के आगे पूरा हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में विधायक कैलाश खरवार के साथ उनके ड्राइवर और गनर को भी गहरी चोट आई हैं। जानकारी के मुताबिक तीनों को सबसे पहले जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक कैलाश खरवार (Kailash Kharwar) अपनी स्कॉर्पियो से मंगलवार रात को अपने गांव साराडीह लौट रहे थे। इसी दौरान चकिया-मुगलसराय मार्ग पर गोनिया गांव के नजदीक सड़क पर खड़े डंपर से उनकी कार टकरा गई। जिसमे विधायक कैलाश खरवार के साथ उनके ड्राइवर और गनर को चोट आई है। खबरों के मुताबिक टक्कर होते ही आसपास के इलाके में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों पुलिस को दी। जिसके बाद फौरन पुलिस मौके पर पहुंची और कार में सवार बीजेपी विधायक और उनके गनर और ड्राइवर को बाहर निकाला। तीनों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी के ट्रामा सेंटर (Trauma Center) में रेफर कर दिया।
जानकारी के मुताबिक बीजेपी विधायक कैलाश खरवार के सिर और हाथ में गंभीर चोट आई है। तीनों का फिलहाल डॉक्टरी देखरेख में इलाज चल रहा है। दूसरी तरफ हादसे के बाद सड़क पर खड़े डंपर का चालक मौके से फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस डंपर ड्राइवर की तलाश कर रही है।
क्यों मुस्लिम देशों की आपत्ति पर भारत को तुरंत लेना पड़ा एक्शन, जानिए 5 बड़े कारण
M23 विद्रोही को 23 मार्च मूवमेंट के नाम से भी जाना जाता है। यह कांगो…
मोहम्मद शमी को भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।…
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…
भारत और बांग्लादेश में तनातनी बढ़ती जा रही है. बांग्लादेश ने राजनयिक चिट्ठी भेजकर भारत…
पीड़ित लड़की ने पुलिस के सामने बयान दिया कि सबसे पहले जुलाई में पिता ने…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में आयोजित क्रिसमस समारोह में पहुंचे। यह उन्होंने जर्मनी के क्रिसमस…