नई दिल्लीः ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी जा रहे हैं। इस मामले को लेकर कुछ मुस्लिम नेता और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड मुसलमानों को डराने मे लगे हुए है। समाजवादी पार्टी के नेता भी मुस्लिम को भड़का रहे हैं। मौलाना ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर निकाली जारी यात्राओं पर असमाजिक तत्व कानून व्यवस्था भंग कर सकते हैं। सरकार को इस बात पर ध्यान देते हुए शांति कायम करना चाहिए।
मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि जब से राम मंदिर के उद्घाटन का ऐलान हुआ है। उस दिन से कुछ मुस्लिम नेता राम मंदिर के नाम पर मुसलमानों को डराने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि यूडीएफ के मौलान बदरुद्दीन अजमल, सपा के डॉ शफीकुर्रहमान बर्क और डॉ एसटी हसन, जमीयत उलमा हिंद के मौलाना महमूद मदनी और एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी राम मंदिर को राजनीतिक मुद्दा बनाए हुए हैं।
मौलाना ने कहा कि मुस्लमानों को राम मंदिर के नाम पर भड़काने का प्रयास कर रहे हैं। कुछ नेताओं द्वारा कहा जा रहा है कि अगर ऐसा हुआ तो भारत के हालात खराब हो जाएंगे। इस तरह से तमाम बयानबाजी ने मुसलमानों के जहन में डर और भय का माहौल बना दिया है। रजवी ने कहा कि ऐसे बयानबाजी पर ध्यान न दें। किसी से डरने की जरुरत नहीं है और न ही किसी से उलझने और झगड़ने की आवश्यकता है।
ये भी पढ़ेः
मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़ मचने से4 बुजुर्ग महिलाएं घायल हो…
रामदेव जी ने लिवर की हर बीमारी से बचने के लिए एक ऐसा कारगर उपाय…
महाराष्ट्र के पुणे जिले में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। यह…
उत्तर प्रदेश के संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर शुक्रवार…
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक अनोखी शादी का मामला सामने आया है। यहां सरायमीरा…
हड्डियों को मजबूत बनाए रखने के लिए सबसे जरूरी है कि आप अपनी डाइट पर…