UP News: बरेली उलेमा रजवी की सरकार से अपील, राम मंदिर को लेकर मुसलमानों को भड़का रहे कुछ मुस्लिम नेता

नई दिल्लीः ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी जा रहे हैं। इस मामले को लेकर कुछ मुस्लिम नेता और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड मुसलमानों को डराने मे लगे हुए है। समाजवादी पार्टी के नेता भी […]

Advertisement
UP News: बरेली उलेमा रजवी की सरकार से अपील, राम मंदिर को लेकर मुसलमानों को भड़का रहे कुछ मुस्लिम नेता

Sachin Kumar

  • January 15, 2024 6:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्लीः ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी जा रहे हैं। इस मामले को लेकर कुछ मुस्लिम नेता और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड मुसलमानों को डराने मे लगे हुए है। समाजवादी पार्टी के नेता भी मुस्लिम को भड़का रहे हैं। मौलाना ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर निकाली जारी यात्राओं पर असमाजिक तत्व कानून व्यवस्था भंग कर सकते हैं। सरकार को इस बात पर ध्यान देते हुए शांति कायम करना चाहिए।

ओवैसी भी भड़काने मे लगे

मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि जब से राम मंदिर के उद्घाटन का ऐलान हुआ है। उस दिन से कुछ मुस्लिम नेता राम मंदिर के नाम पर मुसलमानों को डराने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि यूडीएफ के मौलान बदरुद्दीन अजमल, सपा के डॉ शफीकुर्रहमान बर्क और डॉ एसटी हसन, जमीयत उलमा हिंद के मौलाना महमूद मदनी और एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी राम मंदिर को राजनीतिक मुद्दा बनाए हुए हैं।

बयानबाजी से दूर रहे मुस्लमान

मौलाना ने कहा कि मुस्लमानों को राम मंदिर के नाम पर भड़काने का प्रयास कर रहे हैं। कुछ नेताओं द्वारा कहा जा रहा है कि अगर ऐसा हुआ तो भारत के हालात खराब हो जाएंगे। इस तरह से तमाम बयानबाजी ने मुसलमानों के जहन में डर और भय का माहौल बना दिया है। रजवी ने कहा कि ऐसे बयानबाजी पर ध्यान न दें। किसी से डरने की जरुरत नहीं है और न ही किसी से उलझने और झगड़ने की आवश्यकता है।

ये भी पढ़ेः

Advertisement