नई दिल्लीः गौतमबुद्धनगर के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 16 जनवरी तक आठवीं तक के सभी बोर्ड के स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया। घने कोहरे और अत्यधिक सर्दी की वजह से सभी बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों में 16 जनवरी तक छूट्टी रहेगी। नोटिस में लिखा गया है कि घने कोहरे और बढ़ती ठंड की वजह से सभी बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों में 16 जनवरी तक अवकाश रहेगा। हालांकि16 जनवरी को स्कूलों के समस्त स्टाफ कार्यरत रहेंगे।
इससे पहले आगरा जिले में कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए 20 जनवरी तक अवकाश रखने का फैसला किया गया था। कक्षा 6 से 12 तक के स्कूल 16 जनवरी से खुलेंगे। इन विद्यालयों का समयसारणी बदला गया है। कक्षा 6-12 तक के विद्यालय पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक संचालित किए जाएंगे।
कोहरे की चादर से लिपटा यूपी
लखनऊ और उसके आसपास रविवार यानी 14 जनवरी की सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई। कहीं-कहीं पर विजबिलटी साफ नहीं रही। जिसके चलते वाहन रेंगते हुए नजर आए। कोहरे के साथ गलन का भी असर देखने को मिला। इसके पहले शनिवार को भी शीतलहर ने पूरे राज्य को चपेट में लिया। शनिवार को इसका दायरा बढ़ा और कानपुर, शाहजहांपुर, मुजफ्फरनगर व मेरठ इसके चपेट में आ गए। बाकी इलाकों ने गलन भरी ठंड की मार झेली। लुढ़कते पारे के साथ मुजफ्फरनगर जिला प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। वहां न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री मापा गया। वहीं प्रदेश में 50 फीसदी से अधिक इलाके शनिवार को घने कोहरे की चपेट में रहे।
ये भी पढ़ेः
सर्दियों में ठंड से बचने के लिए ज़्यादातर लोग गर्म पानी पीते हैं. गर्म या…
Apple अपने अपकमिंग स्मार्टफोन iPhone SE 4 को लेकर चर्चा में है। ताजा रिपोर्ट्स के…
सोशल मीडिया पर इन दिनों दो लड़कियों के बीच की लड़ाई का वीडियो खूब वायरल…
एक रिपोर्ट के आधार पर पता चला है कि स्टार्टअप कंपनियों में छंटनी के स्तर…
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी आई है जहां NIACL यानी…
पुणे में गुरुवार को एक चौंकाने वाली घटना घटी, जब एक महिला ने बस में…