Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • महिला कॉन्स्टेबल ने जन्मी बेटी तो नाराज पति ने तेजाब से जलाया चेहरा

महिला कॉन्स्टेबल ने जन्मी बेटी तो नाराज पति ने तेजाब से जलाया चेहरा

यूपी के मुजफ्फरनगर में एक रेलवे महिला सुरक्षा बल की कॉन्स्टेबल के पति ने बच्ची पैदा होने पर उस पर तेजाब से हमला कर दिया. इस वारदात में पीड़ित महिला गंभीर रूप से झुलस गई जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. आरोपी पति फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

Advertisement
man acid attack his rpf constable wife
  • April 8, 2018 11:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुजफ्फरनगर: यूपी के मुजफ्फरनगर जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है जहां एक शख्स ने महिला कॉन्स्टेबल पत्नी पर तेजाब से हमला कर दिया. आरोपी पति बच्ची पैदा होने से नाराज था. आरोपी ने इस वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. पीड़ित महिला को आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला मुजफ्फरनगर के चंदौरा गांव का है. कोमल नामक पीड़िता महिला रेलवे सुरक्षा बल में कॉन्स्टेबल है. साल 2013 में उसकी शादी कपिल कुमार नामक एक शख्स से हुई जो दिल्ली की एक प्राइवेट फर्म में नौकरी करता है. काफी समय से पति-पत्नी के बीचे सबकुछ अच्छा नहीं चल रहा था. साल 2016 में कोमल ने जब एक बच्ची को जन्म दिया, तब उसके ससुराल वाले नाखुश थे. कोमल और कपिल के बीच भी इस बातो को लेकर झगड़ा होता था. इसी बीच एक दिन कोमल नाराज होकर अपने पिता के यहां चली गई.

बीते दिन कपिल कोमल से मिलने अपनी ससुराल पहुंचा था.ससुराल में कपिल का कोमल से कुछ विवाद हो गया जिसके बाद गुस्साए कपिल कोमल के ऊपर तेजाब फेंककर वहां से फरार हो गया. मौके पर पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. पीड़ित परिजनों के तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पीड़ित परिजनों ने शिकायत में दहेज उत्पीड़न का आरोप भी लगाया है. फिलहाल आरोपी कपिल फरार है जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मायावती का नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला, कहा- भारत बंद से घबराई भाजपा कर रही दलितों का उत्पीड़न

CBSE पेपर लीक: दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 टीचर और कोचिंग सेंटर मालिक अरेस्ट

 

Tags

Advertisement