लखनऊ. उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव 2017 के लिए आज दूसरे चरण की वोटिंग जारी है. दूसरे चरण में 25 जिलों में वोटिंग हो रही है. दूसरे चरण के तहत यूपी के 25 जिलों के 6 नगर निगम, 51 नगर पालिका और 132 नगर पंचायत के लिए वोट डाले जा रहे हैं. राज्य निर्वाचन आयोग राज्य में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की. चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखने के लिए केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों, पीएसी और सिविल पुलिस की तैनाती की गई है.
यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज देश के कई बड़े नेता मतदान करते नजर आएंगे. गृह मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ में विक्रमादित्य वार्ड म्यूनिसिपल नर्सरी स्कूल, माल एवेन्यू, में 9.20 बजे अपना वोट डाला. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 08.30 बजे महार्ष बाल्मिकी विद्यालय अशोक नगर इलाहाबाद में वोटिंग करेंगे. उप-मुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा सुबह 10.00 बजे, जल संस्थान-जोन 2, ऐशबाग, लखनऊ में वोट डालेंगे.
इससे पहले 22 नवंबर को पहले चरण के लिए प्रदेश के 24 जिलों में कुल 53 फीसदी मतदान हुआ था. इस चरण में ईवीएम में बड़ी गड़बड़ी की शिकायत कर मतदाताओं ने खूब हंगामा किया. मतदाताओं का कहना था कि किसी भी बटन को दबाने से वोट भाजपा को ही जा रहा है. सूत्रों के अनुसार, कानपुर के वार्ड नंबर 66 पर ईवीएम में खराबी की शिकायत के कारण मतदाताओं ने जमकर बवाल किया. ईवीएम की इस खराबी के चलते कई जगह वोटिंग रोकनी पड़ी. ऐसा ही घटना मेरठ में भी मतदाताओं ने ऐसी ही शिकायत की. दरअसल वहां की जाकिर कॉलोनी के वार्ड 85 में बूथ संख्या 243 में ईवीएम में गड़बड़ी के चलते लोगों की भीड़ ने खूब बवाल किया था. यहां भी कोई भी बटन दबाने से वोट भाजपा को ही जा रहा था.
गौरतलब है कि विपक्ष भी कई बार भारतीय जनता पार्टी पर ईवीएम में हेरफेर का आरोप लगा चुका है. कुछ महीनों पहले आप विधायक सौरव भारद्वाज ने दिल्ली विधानसभा में कहा था कि ईवीएम से छेड़छाड़ संभव है. इसके साथ ही सौरभ ने ईवीएम टेम्परिंग का डेमो भी दिया था.
UP निकाय चुनावः 1st फेज की वोटिंग खत्म, वोटरों का आरोप- EVM के हर बटन पर जा रहा BJP को वोट
कैल्वरी टेंपल चर्च एशिया के सबसे बड़े चर्चों में से एक है, जिसके सदस्यों की…
पीएम मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ अपनी…
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…