Advertisement

UP MLC Elections: यूपी विधान परिषद की पांच सीटों पर वोटिंग जारी, दो फरवरी को आएंगे रिजल्ट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की पांच सीटों पर सोमवार यानी आज सुबह आठ बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। बता दें , इन सीटों पर शाम चार बजे तक वोटिंग होगी। मिली जानकारी के मुताबिक , जिन सीटों पर वोटिंग होगी उनमें गोरखपुर -फैजाबाद स्नातक सीट, कानपुर खंड की स्नातक सीट, बरेली […]

Advertisement
UP MLC Elections: यूपी विधान परिषद की पांच सीटों पर वोटिंग जारी, दो फरवरी को आएंगे  रिजल्ट
  • January 30, 2023 9:33 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की पांच सीटों पर सोमवार यानी आज सुबह आठ बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। बता दें , इन सीटों पर शाम चार बजे तक वोटिंग होगी। मिली जानकारी के मुताबिक , जिन सीटों पर वोटिंग होगी उनमें गोरखपुर -फैजाबाद स्नातक सीट, कानपुर खंड की स्नातक सीट, बरेली -मुरादाबाद – स्नातक खंड की सीट, प्रयागराज -झांसी शिक्षा खंड की सीट और कानपुर शिक्षक खंड की सीट शामिल है। यूपी में विधान परिषद की पांचों सीट पर सुबह आठ बजे से वोटिंग शुरू हो गई है।

इनमें गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक सीट पर कुल 24 प्रत्याशी मैदान में मौजूद हैं। जिसमें की बीजेपी से देवेंद्र प्रताप सिंह और सपा से करुणा कांत मौर्य इस चुनावी जंग में है। इनके अलावा बीजेपी ने कानपुर उन्नाव शिक्षक क्षेत्र से वेणु रंजन भदौरिया, कानपुर खंड की स्नातक सीट से अरुण पाठक, झांसी- प्रयागराज क्षेत्र से डॉ बाबू लाल तिवारी और बरेली-मुरादाबाद स्नातक क्षेत्र से जय पाल सिंह व्यस्त को अपना उम्मीदवार चुना है।

सपा ने किस को दिया टिकट

गौरतलब है कि सपा ने बरेली-मुरादाबाद स्नातक क्षेत्र के लिए शिव प्रताप यादव, कानपुर-उन्नाव स्नातक क्षेत्र से डॉक्टर कमलेश यादव, कानपुर खंड की स्नातक सीट से प्रियंका यादव, गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक सीट से करुणा कांत मौर्य और झांसी-प्रयागराज क्षेत्र से एसपी सिंह पटेल को अपना उम्मीदवार चुना है। बता दें , इस चुनाव में सपा के लिए कम से कम से एक सीट पर जीत जरूरी है, जिससे विधान परिषद में नेता विपक्ष की कुर्सी बचाई जा सकती है।

MLC चुनाव के लिए पांच जनवरी से 12 जनवरी तक नामांकन भी हुआ था। इसके बाद ही 16 जनवरी तक नाम वापस लेने का समय दिया गया था। तो वहीं इन पांचों सीटों पर सोमवार को वोटिंग शुरू हो गई है। इसके अलावा इन चुनावो के रिजल्ट 30 जनवरी को मतदान के बाद दो फरवरी को आ जाएंगे। इन पांचों सीटों पर 12 फरवरी को इनके सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो रहे है। जानकरी के लिए बता दें , यूपी में विधान परिषद में कुल 100 सीट है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement