लखनऊ, उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव खत्म होते ही अब एमएलसी चुनाव (UP MLC Elections 2022) आ गए हैं, ऐसे में भाजपा विधानसभा चुनाव के बाद अब एमएलसी चुनाव में भी जीतकर अपना दबदबा बनाना चाहती है, ऐसे में पार्टी ने एमएलसी चुनाव के लिए 30 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है.
एमएलसी चुनाव के लिए भाजपा ने प्रतापगढ़ से हरी प्रताप सिंह, बहराइच से प्रज्ञा त्रिपाठी, बाराबंकी से आनंद कुमार सिंह, गोरखपुर महाराजगंज से सीपी चंद्र, फैजाबाद से हरिओम पांडे, गोंडा से अवधेश सिंह मंजू, बलिया से रविशंकर सिंह पप्पू बीजेपी प्रत्याशी, आजमगढ़ मऊ से अरुण कुमार यादव, देवरिया से रतन पाल सिंह, इलाहाबाद से केपी श्रीवास्तव, बांदा हमीरपुर से जितेंद्र सिंह तोमर, मथुरा एटा मैनपुरी से आशीष यादव आशु, गाजीपुर से चंचल सिंह, मुजफ्फरनगर सहारनपुर से वंदना मुदित वर्मा, मेरठ गाजियाबाद से धर्मेंद्र भारद्वाज, मथुरा एटा मैनपुरी से ओमप्रकाश सिंह, आगरा फिरोजाबाद से विजय शिवहरे, इटावा फर्रुखाबाद से प्रांशु दत्त द्विवेदी, झांसी जालौन ललितपुर से रमा निरंजन, अलीगढ़ से ऋषि पाल सिंह तो बुलंदशहर से नरेंद्र भाटी को उम्मीदवार बनाया है.
बीते दिनों कयास लगाए जा रहे थे कि अपर्णा यादव को भाजपा एमएलसी चुनाव में उतार सकती है, लेकिन भाजपा द्वारा जारी इस सूची में उनका नाम शामिल नहीं है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में बुधवार को MLC चुनाव के नामांकन की तारीख बढ़ा दी गई है. अब 19 मार्च की जगह 21 मार्च तक प्रत्याशी अपना नामांकन परचा दाखिल कर सकेंगे. बता दें 36 सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनावों के लिए नामांकन 15 मार्च से शुरू हुआ है. उत्तर प्रदेश की इन 36 सीटों के लिए 9 अप्रैल को चुनाव होना है और नतीजे 12 अप्रैल को आएंगे. सूबे में विधान परिषद की कुल 100 सीटें हैं, जिनपर 9 अप्रैल को चुनाव होना है.
असिस्टेंट मैनेजर के ग्रेड-A पोस्ट के लिए ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन किया गया था। इसमें…
महाराष्ट्र में जिस नेता के पार्टी बदलने की चर्चा तेज है, उसका नाम छगन भुजबल…
पाकिस्तान ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से वनडे सीरीज में शिकस्त दी।…
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध मार्च निकालने का फैसला…
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…