Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दलितों को ‘हरिजन’ कहना मंत्री को पड़ा भारी, लोगों ने किया हंगामा तो बीच में खत्म करना पड़ा भाषण

दलितों को ‘हरिजन’ कहना मंत्री को पड़ा भारी, लोगों ने किया हंगामा तो बीच में खत्म करना पड़ा भाषण

उत्तर प्रदेश में सामाजिक कल्याण और एससी/एसटी विभाग मंत्री गुलाब देवी ने दलितों को हरिजन शब्द का इस्तेमाल किया जिस पर कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने आपत्ति जताई. कार्यक्रम में हंगामा मच गया जिसके बाद मंत्री को अपना भाषण बीच में ही रोकना पड़ा.

Advertisement
Gulab Devi
  • April 15, 2018 10:28 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बरेली. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की एक मंत्री को अपना भाषण बीच में ही रोककर जाना पड़ा. यूपी सरकार में सामाजिक कल्याण और एससी/एसटी विभाग मंत्री गुलाब देवी ने एक कार्यक्रम में अपने भाषण में दलितों के लिए ‘हरिजन’ शब्द का प्रयोग किया. इस शब्द को सुनकर लोग भड़क गए और कार्यक्रम में हंगामा मच गया. जिसके बाद मंत्री को प्रोग्राम बीच में ही खत्म कर जाना पड़ा.

यूपी में मुरादाबाद में शनिवार को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 127वीं जयंती पर एक प्रोग्राम आयोजित किया गया था. जहां गुलाब देवी पहुंचीं थी. इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में ‘हरिजन’ शब्द का इस्तेमाल किया. जिससे कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने आपत्ति जताई और हंगामा करना शुरू कर दिया. जिससे के बाद मंत्री को बीच में ही अपना भाषण रोकना पड़ा. इसके चलते वह अपना भाषण पूरा नहीं कर सकीं.

इस बारे में गुलाब देवी का कहना है कि वो खुद हरिजन की बेटी है और उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा जिससे किसी को आपत्ति हो. मैंने कुछ भी असंवैधानिक नहीं कहा. बता दें ‘हरिजन’ शब्द महात्मा गांधी ने दिया था जिस पर खुद बाबा साहेब को आपत्ति थी. गौरतलब है कि 10 अप्रैल को गृह मंत्रालय ने सरकारी दस्तावेजों व कार्यव्यवहार में अनुसूचित जाति के लिए दलित शब्द का प्रयोग न करने के निर्देश जारी किए हैं. मंत्रालय ने ये निर्देश देश की सभी राज्य सरकारों, केंद्र शासित प्रदेशों के अलावा केंद्र सरकार के सभी विभागों को भेजा गया है.

इलाहाबाद के इस मोहल्ले में बीजेपी नेताओं की एंट्री बंद, पोस्टर पर लिखा, यहां महिलाएं रहती हैं

शर्मनाक: यूपी में नेत्रहीन लड़की के साथ बलात्कार, पुलिस ने दो दिन बाद दर्ज की FIR

Tags

Advertisement