कासगंज हिंसाः जिसमें एक परिवार ने अपना बेटा खोया, उसे योगी सरकार के मंत्री सत्यदेव पचौरी ने बताया छोटी-मोटी घटना

कासगंज में हुई जिस हिंसा में एक मां ने अपने बेटे चंदन गुप्ता को खो दिया. जिस घटना में कई दुकानें और गाड़ियां जलकर राख हो गई थीं और जिस घटना की चिंगारी अभी पूरी तरह बुझी तक नहीं है उस घटना को योगी सरकार के मंत्री सत्यदेव पचौरी ने छोटी घटना करार देते हुए विवास्पद बयान दिया है.

Advertisement
कासगंज हिंसाः जिसमें एक परिवार ने अपना बेटा खोया, उसे योगी सरकार के मंत्री सत्यदेव पचौरी ने बताया छोटी-मोटी घटना

Aanchal Pandey

  • February 4, 2018 12:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

कानपुरः यूपी के कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान हुई हिंसा को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्री सत्यदेव पचौरी महज एक छोटी घटना मानते हैं. जिसमें चंदन गुप्ता नाम की मृत्यु हो गई थी. राज्य में हुई यह घटना सभी चैनलों और अखबारों में छाई रही लेकिन यूपी के मंत्री ने इस पर विवादित बयान देते हुए कहा है कि ‘ऐसी छोटी-मोटी घटनाएं हर जगह होती रहती हैं. ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं है’.

जिस घटना में एक परिवार ने अपना बेटा खोया उस घटना को मंत्री जी ने छोटी घटना करार दे दिया. कासगंज में दो समुदायों के बीच हुई झड़प में चंदन गुप्ता की मौत हो गई थी. जिसके बाद जिले में हिंसा की चिंगारी और ज्यादा भड़क गई थी. जिसमें कई दुकानें, दो बसें और एक कार जल गई थीं. उस घटना को यूपी के मंत्री अधिकारियों की लापरवाही करार देते हुए विवादित बयान दे डाला.

उन्होंने कहा कि ‘अधिकारियों को मामला बढ़ने से पहले ही कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए थे’. बता दें कि गणतंत्र दिवस पर निकाली गई मोटरसाइकिल रैली पर भीड़ की ओर से किए गए हमले में चंदन गुप्ता की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया. कई गिरफ्तारियों के बाद मृतक चंदन गुप्ता के परिवार को जान से मारने की धमकी मिली थी. जिस पर उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

यह भी पढ़ें- कासगंज हिंसाः मृतक चंदन गुप्ता के परिवार को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

कासगंज हिंसा पर समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव का दावा, हिंदू ने हिंदू को मारा और मुसलमान को फंसाया गया

 

Tags

Advertisement