UP Mid Day Meal Crisis Social Media Reaction: उत्तर प्रदेश को सोनभद्र के चोपन ब्लाक स्थिति सलईबनवा प्राथमिक स्कूल में मिड डे मील में अनियमितता का मामला सामने आया है. दरअसल बुधवार को बच्चों को मेन्यू के मुताबिक दूध दे समय एक लीटर दूध में 1 बॉल्टी पानी मिलाया गया और उसे 81 बच्चों को पीने के लिए दिया गया. दूध में पानी मिलाने का वीडियो भी सामने आया है. इस पूरी घटना ने शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा दिया है. सोनभद्र की घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भी बहस छिड़ गई है. लोग इस घटना को शर्मनाक बता रहें हैं और योगी सरकार की खिचाईं कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश. UP Mid Day Meal Crisis Social Media Reaction: उत्तर प्रदेश को सोनभद्र के चोपन ब्लाक स्थिति सलईबनवा प्राथमिक स्कूल में मिड डे मील में अनियमितता का मामला सामने आया है. दरअसल बुधवार को बच्चों को मेन्यू के मुताबिक दूध दे समय एक लीटर दूध में 1 बॉल्टी पानी मिलाया गया और उसे 81 बच्चों को पीने के लिए दिया गया. दूध में पानी मिलाने का वीडियो भी सामने आया है. इस पूरी घटना ने शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा दिया है. घटना की जानकारी मिलते हीं सोनभद्र स्थिति प्राथमिक स्कूल पहुंची अधिकारियों की टीम ने आरोपी शिक्षामित्र को हटा दिया. हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है जब उत्तर प्रदेश में मिड डे मील से जुड़ा ऐसा शर्मनाक मामला सामने आया है. हाल ही में लोकसभा में एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मिड डे मिल को लेकर जो आकंड़े पेश किए हैं उससे यूपी में मिडे डे मील योजना की हालत का पता चलता है. मिड डे मील से जु़ड़े घोटालों के मामले में यूपी सबसे आगे हैं. सोनभद्र की घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भी बहस छिड़ गई है. लोग इस घटना को शर्मनाक बता रहें हैं और योगी सरकार की खिचाईं कर रहे हैं.
दरअसल सोनभद्र की घटना से पहले यूपी के मिर्जापुर के प्राथमिक स्कूल में मिड डे मील के दौरान बच्चों को नमक के साथ रोटी खिलाने का मामला सामने आया था. इसको लेकर प्रशासन और सरकार की जमकर किरकिरी हुई थी. साथ ही मामले में कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई थी. इसके बाद पुलिस ने इस घटना का पर्दाफाश करने वाले स्थानीय पत्रकार और गांव के राजकुमार पाल पर साजिश रचने, गलत साक्ष्य बनाकर वीडियो वायरल करने और छवि खराब करने को लेकर आईपीसी की धारा 186, 193, 120B व 420 के तहत केस दर्ज किया था.
https://twitter.com/JhaSanjay07/status/1200104342759456770
सोनभद्र की घटना को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और सपा नेता आईपी सिंह समेत कई बड़े नेताओं ने इस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश को योगी सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है. कई ट्विटर यूजर ने भी सोशल मीडिया पर योगी सरकार की जमकर खिचाईं की है. वहीं कुछ लोग तो यह मानने को तैयार भी नहीं कि ऐसी घटना हुई है वह इसे विपक्ष की साजिश बता रहे हैं.
दिखावटी भाजपा सरकार
मिलावटी पोषण-आहार! pic.twitter.com/jZkbT380kj— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 29, 2019
https://twitter.com/cp4bhai/status/1200285750589194240
भ्रष्ट सरकार भ्रष्ट सरकार की सोच इनका बस चले तो यह अपने नाम में भी मिलावट कर दे फिर यह तो पोषण है खैर कौन सा इनके बाल बच्चों को खाना है बांज सरकार और उम्मीद क्या की जा सकती है
— Shikha Singh (@Shikha0222) November 29, 2019
माननीय योगी जी से निवेदन है
" पानी का नाम बदल कर दूध कर दिया जाए "
😎— Prof. Mehul Choksi™ (@paisawala_) November 29, 2019
झूठ जुमलों की ये सरकार नहीं चाहिए अबकी बार!
— Yunus Khan (@YunusSamajwadi) November 29, 2019
बच्चों की किताबें निगल गए। बच्चों की 'थाली' खा गए। बच्चों के जूते मोजे स्वेटर चुरा लिए। बच्चों के स्कूल बैग बेच दिए। अब सोनभद्र के सरकारी स्कूल में भ्रष्टाचारी, बच्चों का दूध तक पी गए। उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग से अपनी काली तिजोरी भरने में लगी बीजेपी सरकार की भूख कब मिटेगी?
— Anshuman Singh (@AnshumanSP) November 29, 2019
बच्चो को मिड डे मील में पोषण के नाम पर सरकार धोका दे रही है ।
हाल ही में मिर्जापुर एक स्कूल में नमक रोटी खिलाई जा रही थी जिसको पोल को खोलने वाला पत्रकार जेल में है।
फिर पानी वाली दाल का मामला सामने आया और अब ये एक पैकेट दूध में बाल्टी भर पानी मिलावट का मामला सामने है।#NoMoreBJP— Neha Yadav (@NehaYadavBHU) November 29, 2019
एक ट्विटर यूजर ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि माननीय योगी जी से निवेदन है कि पानी का नाम बदलकर दूध कर दिया जाए. वहीं एक ट्विटर यूजर ने लिका है कि झूठे जुमलों की ये सरकार अबकी बार नहीं चाहिए. वहीं एक ट्विटर यूजर ने योगी सरकार बच्चों को मिड डे मील में पोषण के नाम पर धोखा देना का आरोप लगाया है. वहीं एक यूजर ने इसे शर्मनाक स्थिति बताया है.
जीना है तो इज्जत से जियो
बेज्जती से तो अन्धभक्त भी जी रहे है 😂😂😂😂😂😂😂
— Dinesh Kumar (@DineshK96175185) November 27, 2019
https://twitter.com/Civilwali/status/1199575193213005824
@myogiadityanath सर इस बार किसको जेल में डालेंगे?
— Cyberman® (@Cyberman_Cyber) November 29, 2019
वहीं इसके अलावा कई ट्विटर यूजर ने विपक्ष पर योगी सरकार के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है. एक ट्विटर यूजर ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए लिखा है कि जब आप सत्ता में थे तो मिड डे मील की क्या स्थिति थी. वहीं एक ट्विटर यूजर ने इस फेक न्यूज बताया है. वहीं एक ट्विटर यूजर ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा है कि यही तो राम राज्य है.