मथुराः उत्तर प्रदेश सरकार मथुरा पुलिस को यूनिफॉर्म देने जा रही है जिसमें कंधे पर बैज में भगवान कृष्ण का फोटो होगा. इस लोगो में कृष्ण के फोटो के साथ पर्यटन पुलिस भी लिखा होगा. मथुरा के एसएसपी स्वप्निल मनगेन ने बताया कि रैंक के हिसाब से पुलिसवाले बिल्ला लगाएंगे. उन्होंने बताया कि मथुरा पुलिस की यूनिफॉर्म में शामिल करने का उद्देश्य उन्हें और ज्यादा टूरिस्ट फ्रेंडली बनाना है. इस तरह का लोगो पुलिस को विशेष पहचान देगा. यह प्रस्ताव डीजीपी के पास है. डीजीपी की अनुमति मिलते ही लोगो का डिजाइन फाइनल हो जाएगा.
सरकार के इस फैसले पर पूर्व डीजीपी बृजलाल ने कहा कि इस तरह की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए क्योंकि इससे यूपी पुलिस की धर्मनिरपेक्ष छवि खराब होगी. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता विवेक बंसल ने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है. सरकार को एक किसी एक धर्म का प्रचार और संरक्षण नहीं देना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस तरह का कदम संविधान के खिलाफ है. सूत्रों के अनुसार फतेहपुर सीकरी में स्विस कपल पर हुए हमले के कारण यूपी पुलिस की काफी आलोचना हुई थी. जिसके चलते छवि सुधारने की कोशिश हो रही है.
इस मामले को लेकर कांग्रेस आगरा के अध्यक्ष हाजी जमिलुद्दीन कुरैशी ने भी इस लोगो पर आपत्ति जताई है. वहीं बीजेपी के एक सदस्य ने कहा कि पुलिस के लोगो में अगर श्रीकृष्ण का फोटो लगाया जा रहा है तो इसमें कुछ गलत नहीं है.उन्होंने कहा कि हर किसी को पता है कि मथुरा कृष्ण की जन्मभूमि है ऐसे में बैज पर भगवान कृष्ण की तस्वीर पर आपत्ति क्यों?
यह भी पढ़ें- आज से शुरू होगा उत्तर प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र, हंगामे के आसार
निखिल कामत के साथ पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने कम उम्र में…
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…