Uttrapradesh: मथुरा के बांके बिहारी मदिर में उमड़ी भीड़, दम घुटने से एक की मौत

Banke-bihari-mandir उत्तरप्रदेश. Banke-bihari-mandir उत्तरप्रदेश के मथुरा के वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Mandir) में दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़ इस कदर उमड़ी की, अंदर मौजूद एक व्यक्ति की दम घुटने की वजह से मौत हो गई. बीते दिन शनिवार और एकादशी होने की वजह से श्रद्धालुओं की भीड़ इस कदर उमड़ी […]

Advertisement
Uttrapradesh: मथुरा के बांके बिहारी मदिर में उमड़ी भीड़, दम घुटने से एक की मौत

Girish Chandra

  • February 13, 2022 9:19 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Banke-bihari-mandir

उत्तरप्रदेश. Banke-bihari-mandir उत्तरप्रदेश के मथुरा के वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Mandir) में दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़ इस कदर उमड़ी की, अंदर मौजूद एक व्यक्ति की दम घुटने की वजह से मौत हो गई. बीते दिन शनिवार और एकादशी होने की वजह से श्रद्धालुओं की भीड़ इस कदर उमड़ी की मंदिर में सभी व्यवस्थाओं की धज्जियां उड़ गई.

दम घुटने की वजह से हो गई मौत

विष्वभर में वैश्विक महामारी कोरोना के चलते, मंदिर परिसर में एक पारी में केवल 2000 लोगों को ही आने की अनुमति है, लेकिन शनिवार को भीड़ इस कदर बढ़ गई की मंदिर परिसर में मौजूद एक 65 वर्षीय लक्ष्मण पुत्र जसराम भीड़ में फंस गए और बेहोश हो गए. मंदिर परिसर के लोगों द्वारा उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में लेजाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। संयुक्त जिला अस्पताल के सीएमएस एसके जैन ने बताया मंदिर में आदिक संख्या में लोगों के जमा होने के कारण बुजुर्ग को साँस लेने में तकलीफ होने लगी, जिसकी वजह से पहले तो उनकी दिल की धड़कन बड़ी और अंत में साँस न मिलने की वजह से उनका दम घुट गया और वे मर गए.

यह भी पढ़ें:

Hijab Row: कर्नाटक में बढ़ते विवाद के बीच शिक्षण संस्थान 16 फरवरी तक किए गये बंद

Horrific Accident in Rajasthan भिवाड़ी में निर्माणाधीन इमारत हुई जमींदोज, एक की मौत- दर्जन भर मजदूर हुए घायल

Advertisement